जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

10 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेगा सामूहिक दवा सेवन आईडीए अभियान

10 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेगा सामूहिक दवा सेवन आईडीए अभियान

सारंगढ़, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ के सभाकक्ष में डॉ. समाधान देबजी (WHO सलाहकार वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम)की उपस्थिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एफ.आर.निराला के मार्गदर्शन में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ के अधिकारियों कर्मचारियों सहित विकास खंड शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सारंगढ़, एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग, नगरपालिका सारंगढ़ एवं मितानिन कार्यक्रम के अधिकारियों,कर्मचारियों का अंतरविभागीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। नवगठित सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला कुष्ठ के साथ-साथ फाइलेरिया बीमारी के भी हाई एंडेमिक जिला के श्रेणी में आता है । फाइलेरिया के रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रतिवर्ष सामूहिक दवा सेवन कराया जाता है, जिसमें एल्बेंडाजोल की गोली 1 से 2 वर्ष आयु समूह के बच्चों को आधी गोली या 200 मिलीग्राम 2वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को पूरी एक गोली या 400 मिलीग्राम की खुराक दी जाती है,जबकि डीईसी की गोली 2 वर्ष से 5 वर्ष आयु समूह के बच्चों को एक गोली या 100 मिलीग्राम, 6 वर्ष से 14 वर्ष आयु समूह को दो गोली या 200 मिलीग्राम जबकि 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के लोगों को तीन गोली या 300 मिलीग्राम की एक ही खुराक दी जाती है। शासन के द्वारा इस बार उक्त कार्यक्रम में टेबलेट आइवरमेक्टिन गोली भी व्यक्तियों की ऊंचाई के अनुसार खिलाने की योजना बनाई गई है। जिसमें 90 से 119 सेंटीमीटर ऊंचाई वाले बच्चों को एक गोली या 3 मिलीग्राम, 120 से 140 सेंटीमीटर ऊंचाई वाले बच्चों को दो गोली या 6 मिलीग्राम ,141 से 158 सेंटीमीटर ऊंचाई वाले लोगों को 9 मिलीग्राम या 3 गोली जबकि 159 सेंटीमीटर से अधिक ऊंचाई वाले लोगों को 12 मिलीग्राम या चार गोलियां खिलाई जानी है। दवा वितरकों को फाईलेरिया से बचाव, दवा सेवन से लाभ तथा बीमारी से होने वाली जटिलताओं के बारे में पूर्ण जानकारी दी गई। प्रथम दिवस स्कूलों,आंगनवाड़ी केंद्रों सहित समस्त कार्यालयों मैं बूथ लगाकर दवा खिलाने एवं शेष दिनों में दवा वितरकों को घर घर जाकर प्रत्यक्ष निगरानी (DOT)पद्धति से दवा सेवन कराने का निर्देश दिया गया ,ताकि कुछ विपरीत प्रतिक्रिया होने पर अति शीघ्र निराकरण किया जा सके। उक्त प्रशिक्षण में डॉ. आर. एल. सिदार खंड चिकित्सा अधिकारी सारंगढ़ ,श्री नंदलाल इजारदार(जिला कार्यक्रम प्रबंधक) डॉ।रामजी शर्मा (जिला वाहक जनित रोग नियंत्रण अधिकारी )श्री अविनाश वाल्टर (जिला वाहक जनित रोग निरीक्षक) ने भी प्रतिभागियों को फाइलेरिया से रोकथाम हेतु आवश्यक निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , खंड चिकित्सा अधिकारी सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधक व समस्त अधिकारियों ने जिले वासियों को 10 से 16 फरवरी तक चलने वाली आईडीए अभियान को सफल बनाने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button