राज्य

नवा रायपुर में होगा भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का एयर शो, शासन ने की निःशुल्क बस सुविधा की विशेष व्यवस्था, इन 6 जगहों पर रहेगी उपलब्ध…

नवा रायपुर में होगा भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का एयर शो, शासन ने की निःशुल्क बस सुविधा की विशेष व्यवस्था, इन 6 जगहों पर रहेगी उपलब्ध...

नवा रायपुर में होगा भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम का एयर शो, शासन ने की निःशुल्क बस सुविधा की विशेष व्यवस्था, इन 6 जगहों पर रहेगी उपलब्ध…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर का आसमान देशभक्ति और रोमांच के रंगों से भरने जा रहा है। भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) और आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम नवा रायपुर के आसमान में अपने अद्भुत करतबों का प्रदर्शन करेंगी। यह ऐतिहासिक एयर शो 5 नवंबर को नवा रायपुर (अटल नगर) स्थित सेंध तालाब के ऊपर आयोजित होगा। राज्य शासन ने इस आयोजन के मद्देनजर आम नागरिकों की सुविधा के लिए निःशुल्क बस सेवा की विशेष व्यवस्था की है।

निःशुल्क बस सेवा की विशेष व्यवस्था का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को नवा रायपुर राज्योत्सव स्थल तक सहजता से पहुंचाना है, ताकि हर नागरिक इस ऐतिहासिक और रोमांचक आयोजन का हिस्सा बन सके।

सुबह से रात तक मुफ्त बस सेवा

राज्य शासन की यह बस सेवा 4 और 5 नवंबर 2025 को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक दो सत्रों में संचालित होगी। यह सेवा नवा रायपुर राज्योत्सव स्थल तक जाने और वापस रायपुर लौटने, दोनों दिशाओं के लिए उपलब्ध रहेगी।

शहर के छह प्रमुख स्थानों से चलेगी बसें

नागरिकों की सुविधा के लिए बसें रायपुर शहर के छह प्रमुख स्थानों से चलाई जाएंगी —

रायपुर रेलवे स्टेशन

भाटागांव बस स्टैंड

तेलीबांधा चौक

पचपेड़ीनाका

साइंस कॉलेज

कालीबाड़ी चौक

बसें नियमित अंतराल पर संचालित होंगी ताकि किसी भी नागरिक को प्रतीक्षा या यातायात की असुविधा का सामना न करना पड़े। यह सेवा पूरी तरह नि:शुल्क रखी गई है, जिससे महिलाएं, विद्यार्थी, बुजुर्ग और परिवार सभी वर्गों के लोग बिना किसी परेशानी के राज्योत्सव का आनंद ले सकें।

आसमान में दिखेगा वायुसेना का शौर्य

5 नवंबर को नवा रायपुर (अटल नगर) के सेंध तालाब के ऊपर भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबेटिक टीम (SKAT) और आकाश गंगा पैराट्रूपर टीम अपने अद्भुत हवाई करतबों का प्रदर्शन करेंगी। सूर्यकिरण टीम अपने लाल-सफेद हॉक विमानों से मनमोहक फॉर्मेशन उड़ानें भरेगी, जबकि आकाश गंगा टीम पैराशूट से उतरकर आसमान में कौशल और साहस का परिचय देगी।

राज्य शासन की यह पहल केवल परिवहन सुविधा नहीं, बल्कि जनसहभागिता को बढ़ावा देने का प्रयास है। शासन चाहता है कि रायपुर और आसपास के नागरिक बिना किसी असुविधा के राज्योत्सव की सांस्कृतिक झलकियों, प्रदर्शनी और एयर शो का हिस्सा बनें। आयोजक मंडल ने नागरिकों से अपील की है कि वे व्यक्तिगत वाहनों की बजाय इस निःशुल्क बस सेवा का अधिक से अधिक उपयोग करें, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रहे और पर्यावरण संरक्षण में भी योगदान दिया जा सके। राजधानी के नागरिकों के लिए यह राज्योत्सव न केवल संस्कृति और परंपरा का उत्सव होगा, बल्कि वायुसेना के शौर्य और अनुशासन का प्रत्यक्ष दर्शन करने का भी अविस्मरणीय अवसर बनेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button