



रायपुर-सारंगढ़-झारसुगड़ा रेल लाईन के लिये सांसद गोमती साय ने मांगी राशी
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को लिखा पत्र
इस स्वीकृत रेल लाईन की डीपीआर सहित अन्य बिन्दु पर दिया जानकारी
केन्द्रीय बजट में इस रेल लाईन के लिये बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद
सारंगढ़,
चुनावी वर्ष 2023 के शुरू होते ही सारंगढ़ के लिये सौगातो का शायद पिटारा खुलते हुए देखने को मिल सकता है। सारंगढ़ जिला निमार्ण होने के बाद अब बारी सारंगढ़ में रेल सुविधा को लेकर है। रायगढ़ सांसद गोमती साय ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र लिखकर रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़-झारसुगड़ा रेल लाईन के लिये बजट में मजबूत राशी प्रदान करने की मांग किया है। रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को लिखे पत्र मे सांसद ने इस रेल परियोजना के बारे मे विस्तार से जानकारी भी दिया है।
सारंगढ़ जिला बनने के बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव के सारंगढ़ आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने जिस प्रकार से एक सूत्रीय मांग सारंगढ़ में रेल सुविधा का उनके सामने रखा उसका सुखद परिणाम की आशा बढ़ते जा रही है। 18 जनवरी को रायगढ़ लोकसभा की सांसद श्रीमती गोमती साय ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़-झारसुगड़ा की स्वीकृत 310 किलोमीटर लंबी रेल लाईन के लिये बजट मे पर्याप्त राशी आबंटित करने की मांग किया है। केन्द्रीय रेल मंत्री को लिखे पत्र मे सांसद गोमती साय ने जानकारी दिया है कि रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़-झारसुगड़ा रेल लाईन 310 किलोमीटर लंबी रेल लाईन है तथा रेल मंत्रालय के द्वारा स्वीकृति रेल परियोजना है जिसके डीपीआर निमार्ण के लिये राशी भी स्वीकृति किया जा चुका है। इस पत्र के साथ आसन्न वित्तीय वर्ष के बिलासपुर रेल मंडल के बजट की कापी भी लगाई है। सांसद ने इस रेल लाईन के लिये बजट मे राशी आबंटित करने की मांग कर सारंगढ़वासियो की एक बड़ी आशा के लिये पहल कर दी है। वही अब उम्मीद जताई जा रही है कि वर्षो से लंबित पड़े इस रेल लाईन के लिये केन्द्र सरकार चुनावी वर्ष मे विशेष घोषणा करेगी।
उल्लेखनीय है कि गत माह भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव के सांरगढ़ आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो के साथ साथ मिडियो के साथियो ने भी सारंगढ़ मे रेल सुविधा की मांग को प्रमुखता से उनके सामने रखा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव को रायपुर-बलौदाबाजार-सारंगढ़-झारसुगड़ा रेल लाईन की स्वीकृति की जानकारी प्रदान करते हुए इस रेल लाईन के डीपीआर बनाये जाने के लिये टेंडर जारी होने की जानकारी देते हुए इस स्वीकृत रेल लाईन के लिये बड़ी राशी बजट मे आबंटित करने और इस दिशा मे विशेष पहल करने के लिये आग्रह किया। जिस पर प्रदेशाध्यक्ष के द्वारा इस कार्य को प्राथमिकता सूची मे रखते हुए रायगढ़ सांसद गोमती साय को तत्काल इस दिशा मे हर स्तर पर प्रयास शुरू करने का टास्क दे दिया। बताया जा रहा है कि सांसद गोमती साय ने भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण साव के निर्देश पर त्वरित रूप से पहल करते हुए केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव से इस महत्वपूर्ण रेल मार्ग को अमलीजामा पहनाने के लिये पहल करना शुरू कर दिया।
बहरहाल राज्य सरकार के द्वारा सारंगढ़ जिला की घोषणा करने से भाजपा के कार्यकर्ता जो बैकफुट पर नजर आ रहे थे वह रेल मार्ग के लिये बड़ी राशी बजट मे स्वीकृत होने की आशा से प्रफुल्लित नजर आ रहे है। साथ ही इंतजार कर रहे है कि सारंगढ़ अंचल मे रेल सुविधा प्रदान करने वाली इस परियोजना को केन्द्र सरकार विशेष महत्व दे दिया तो इस अंचल में भाजपा इसे बड़ी उपलब्धी बताकर चुनावी मैदान मे कांग्रेस से दो-दो हाथ कर सकती है।
सारंगढ़ अंचल के विकास के लिये मिल का पत्थर साबित होगा रेल सुविधा
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला प्रवक्ता अरविन्द हरिप्रिया ने सांसद श्रीमती गोमती साय के पहल का स्वागत किया है तथा इसे आने वाले समय में सारंगढ़ के विकास के लिए मील का पत्थर बताया है। श्री हरी प्रिया ने कहा की अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिला सांसद श्रीमती गोमती साय सारंगढ़ के विकास को लेकर के प्रयत्नशील हैं। रायपुर बलोदाबाजार भटगांव सारंगढ़ झारसुगड़ा रेलवे लाइन के लिए उन्होंने रेलवे मंत्री से मुलाकात कर मांग रखी है तथा बजट आवंटन हेतु पत्र भी लिखा है। हमें विश्वास है कि इस परियोजना हेतु किए जा रहे प्रयास सफल होंगे। यहां यह उल्लेखनीय हैं इस परियोजना हेतु भूमि राज्य शासन को उपलब्ध करानी है जिसके लिए छत्तीसगढ़ शासन को सारंगढ़ के विकास हेतु उचित पहल करनी चाहिए। सारंगढ़ रेल लाइन से जोड़ने पर अनुसूचित जाति बाहुल्य इस क्षेत्र को फायदा मिलेगा तथा सनातन परंपरा के प्रसिद्ध तीर्थ जगन्नाथ पुरी जाने हेतु भी श्रद्धालुओं को आसानी होगी। यह रेलवे लाइन गुरु घासीदास जी के जन्म भूमि एवं ज्ञानस्थली को जोड़ते हुए जगन्नाथपुरी तक यात्रा सरल बनाएगी। सारंगढ़ के विकास में या एक भागीरथी प्रयास होगा। इसके लिए जिला भाजपा एवं सारंगढ़ बिलाईगढ़ की सभी जनता श्रीमती गोमती साय के लिए हृदय से आभारी रहेंगे। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जिस तरह से विकास के लिए समर्पित है हमें विश्वास है कि यह परियोजना अति शीघ्र मूर्त रूप लेगी। छत्तीसगढ़ सरकार को केंद्र सरकार का सहयोग कर इस परियोजना को पूर्ण कराना चाहिए।
