राज्य

कार और मोटरसायकल से गांजा परिवहन करने के दो मामलो में पुलिस को मिली सफलता

कार और मोटरसायकल से गांजा परिवहन करने के दो मामलो में पुलिस को मिली सफलता

कार और मोटरसायकल से गांजा परिवहन करने के दो मामलो में पुलिस को मिली सफलता

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सरायपाली,
सिंघोड़ा पुलिस ने 27 फरवरी 2025 को मुखबिर की सुचना पर मोटरसायकल से गांजा परिवहन करते दो
लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक काला कलर का TVS मोटरसायकल क्रमांक OD 15 N 3726 मे अवैध मादक गांजा रखकर ओड़िशा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे हैं, सूचना पर पुलिस  एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर नाकाबंदी किया. जहाँ कुछ समय बाद TVS  मोटरसायकल क्रमांक OD 15 N 3726 आई जिसमे दो व्यक्ति सवार थे जिनके मोटरसायकल के सीट में नीला कलर के झिल्ली में लिपटा हुआ 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने पर आरोपी निमाई लुहा पिता गौतम लुहा उम्र 28 साल निवासी जिला बौध ओडिशा तथा पुरोहित सोना जिला बौध ओडिशा से एक काला कलर का TVS मोटरसायकल क्रमांक OD 15 N 3726 के सीट में नीला कलर के झिल्ली में लिपटा हुआ 05 किलोग्राम गांजा कीमती 75000 रूपये, घटना मे प्रयुक्त एक काला कलर का TVS मोटरसायकल क्रमांक OD 15 N 3726 60000 रूपये, अन्य सामन कीमती 10000 रूपये, जप्त कर धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया.

कार से 20 किलो गांजा जप्त

सिंघोड़ा पुलिस ने 27 फरवरी 2025 को एक कार से करीब 20 किलो गांजा जप्त किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक सिल्वर कलर का होण्डा CRV कार क्रमांक MH 14 BK 9895 मे अवैध मादक गांजा रखकर ओड़िशा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है, सूचना पर पुलिस ने एनएच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल मे जाकर नाकाबंदी किया, जहाँ कुछ समय बाद होण्डा CRV कार क्रमांक MH 14 BK 9895 आई जिसमे दो व्यक्ति सवार थे. जो पुलिस को देखकर अपने गाड़ी को तेज गति से भागने लगे जिन्हे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा. तथा भागने का कारण पुछने पर गाडी में गांजा होना बताया गया.

पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी के दौरान पीछे डिक्की में एक प्लास्टिक बोरी के अंदर कुल 20 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने से आरोपी ललित दीपक खोल्ल्म पिता दीपक खोल्लम उम्र 37 साल, भोसरी जिला पुणे महाराष्ट्र, तथा मयूर दिलीप राऊत पिता दिलीप राऊत उम्र 30 साल थाना खेड़ जिला पुणे महाराष्ट्र पर धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट का कार्रवाई किया गया.

जप्त सम्पत्ति –
01-       एक प्लास्टिक बोरी में 20 किलोग्राम गांजा कीमती 300000 रूपये।

02-       घटना मे होण्डा CRV कार क्रमांक MH 14 BK 9895 कीमती 500000 रूपये
03-       अन्य सामन कीमती 10000 रूपये.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button