









“सारंगढ़ बंद” के बाद हरकत में आया प्रशासन ने मेला की अनुमति दिया
सारंगढ़, सारंगढ़ में 1954 से अनवरत लगते आ रहा श्री विष्णु महायज्ञ तथा गणतंत्र मेला को लेकर शहरवासियो और प्रशासन के बीच चल रहा गतिरोध आज समाप्त हो गया। सारंगढ़ बंद के आज के सफल आंदोलन के बीच स्थानीय प्रशासन शाम को सारंगढ़ मेला के लिए अनुमति जारी कर दिया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोनिका वर्मा ने मेला समिति के आवेदन के आधार पर मेला की अनुमति जारी कर शहर में प्रशासन के प्रति बढ़ रहा आक्रोश को लेकर विराम लगा दिया। इस अनुमति के बाद श्री विष्णु महायज्ञ और गणतंत्र मेला को लेकर संशय के बदल हट गए है और शहर में हर्ष का माहौल है।