
रेलवे की नई व्यवस्था फेल! : यात्रियों को टिकट देने वाले टीटीई रहे गायब, काउंटर पर लगी रही भीड़
रायपुर. रेलवे ने यात्रियों को हाईटेक तरीके से टिकट देने की सुविधा 27 अगस्त से शुरू की थी, ताकि यात्रियों को टिकट के लिए लाइन न लगानी पड़े, लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है. आज देखा तो टिकट के लिए काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी हुई थी.
रेलवे ने दावा किया था कि रायपुर स्टेशन में अब यात्रियों को अनारक्षित टिकट (जनरल टिकट) लेने के लिए लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है, क्योंकि रायपुर रेलवे स्टेशन में अब टिकट काउंटर के स्टॉफ ही नहीं बल्कि टीटीई भी हाईटेक तरीके से टिकट देंगे.
रायपुर रेलवे स्टेशन में DRM ने 5 टीटीई स्टॉफ को मोबाइल यूटीएस टिकटिंग के उपकरण दिए हैं. इस उपकरण के माध्यम से टीटीई सीधे यात्रियों को टिकट दे सकेंगे. हालांकि ये टिकट यात्री टिकट काउंटर के पास ही ले सकेंगे, उन्हें ये सुविधा ट्रेन के अंदर या प्लेटफार्म में उपलब्ध नहीं होगी.