राशन कार्ड के लिए 14545 पर कॉल कर मितान को बुलाएं – विलास सारथी
महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारूराम सारथी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड बनवाने के लिए अब कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा, बल्कि घर बैठे मितान को बुलाकर राशन कार्ड बनवाया जा सकेगा। प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल जी ने बीते शुक्रवार को राशन कार्ड बनवाने को भी मितान योजना में शामिल करने की घोषणा की। उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट कर यह जानकारी आम लोगों से साझा की। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि मितान योजना में नया अध्याय जुड़ गया है। सरकार ने राशन कार्ड को भी मितान योजना में शामिल किया है। अब राशन जन्म प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र में सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र में सुधार, मूल निवासी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण, आय प्रमाण पत्र, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड पंजीकरण, आधार कार्ड में सुधार, पैन नंबर के लिए आवेदन पत्र, पैन अपडेटं आदी घर बैठे मिलेंगे। कार्ड बनवाने के लिए टोल फ्री नंबर 14545 पर कॉल करें और मितान को घर बुलाएं। विलास सारथी ने भुपेश बघेल जी के जनकल्याणकारी कदम की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश के मुखिया भुपेश बघेल जी के दुरगामी सोच की वजह से प्रदेश में आम नागरिकों को जबरदस्त लाभ हो रहा है। आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार के जनकल्याणकारी नितियां प्रदेश की जनता तक पहुचती रहेंगी। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से कांग्रेस की कद्दावर नेत्री और जिला पंचायत सदस्य विलास सारथी ने कही।