RAIGARH NEWS अस्तित्व एक पहचान संस्था द्वारा प्रथम महिला अध्यक्ष का स्वागत किया गया ।
रायगढ़ जिला प्रभारी रश्मि चौधरी , महिला संगठन प्रभारी ममता पटेल तथा सक्रिय सदस्य सावित्री पटेल , शर्मिला नायक , सरिता पटेल , उत्तरा पटेल , सुमन पटेल , जानकी पटेल , पल्ल्वी पटेल , अंजू , कमला पटेल की उपस्थिति में अघरिया सदन रायगढ़ में समाज की प्रथम महिला अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल जी को अध्यक्ष पद ग्रहण करने हेतु अस्तित्व परिवार की ओर से बधाई प्रेषित की गयी एवं प्रत्येक कार्य में उनके द्वारा सहयोग एवं मार्गदर्शन की बात कही गयी ।
अस्तित्व एक पहचान रायपुर शाखा द्वारा समाज की प्रथम महिला अध्यक्ष उषा पटेल जी को बधाई सह शुभकामनाएं प्रेषित कि गयी।
रायपुर क्षेत्र प्रभारी सुषमा पटेल, मोनिका पटेल एवं रेशमा पटेल जी के उक्त कार्यक्रम मे उपस्तिथि हेतु सादर आभार। रायगढ़ कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका रश्मि चौधरी जी की रही साथ ही ममता पटेल जी की उपस्तिथि हेतु समस्त अस्तित्व परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया है । साथ हि नवीन कार्यक्रमों एवं मार्गदर्शन की अपेक्षा रखी ।