जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

बरमकेला में यूरिया खाद संकट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने किया चक्का जाम, दो घंटे तक आवागमन रहा बाधित, 9 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बरमकेला में यूरिया खाद संकट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने किया चक्का जाम, दो घंटे तक आवागमन रहा बाधित, 9 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बरमकेला में यूरिया खाद संकट पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने किया चक्का जाम, दो घंटे तक आवागमन रहा बाधित,
9 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बरमकेला, सारंगढ़

किसानों के लिए आवश्यक यूरिया खाद की किल्लत को लेकर मंगलवार को बरमकेला सुभाष चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। चक्का जाम के चलते घंटों यातायात ठप रहा और मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। नायब तहसीलदार मोहन साहू मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर जाम खुलवाया। इसके बाद कांग्रेस ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा और सरकार पर किसानों के साथ छलावा
करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की “किसान विरोधी सरकार मुर्दाबाद”, “भाजपा हटाओ, किसान बचाओ” के नारों से सारा इलाका गूंज उठा।

कांग्रेस नेता ताराचंद पटेल ने सीधे मुख्यमंत्री और कृषि विभाग को कटघरे में खड़ा करते
हुए कहा—“किसानों को समय पर डीएपी और यूरिया खाद नहीं मिलना सरकार की नाकामी का साफ सबूत है। भाजपा सिर्फ जुमले देती है, ज़मीन पर कुछ नहीं करती। इस मौके पर गणपत जांगड़े, अरुण मालाकार, ताराचंद पटेल, मनोहर नायक,किशोर पटेल, कन्हैया सारथी महेश नायक,बिषिकेशन चौहान, धर्मेन्द्र चौहान, बंटी साहू, महेश देहरी, पुष्पराज सिंह बरिहा, सम्पत बरिहा, एवं काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।

पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेताओ के द्वारा खाद संकट को लेकर किया गया चक्काजाम मे बरमकेला पुलिस ने 9 लोगो के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। हालांकि दर्ज एफआईआर में आरोपियो के नाम अज्ञात दर्ज है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक चौहान पिता स्वं. मंडल चौहान उम्र 29 वर्ष ग्राम देवानपाली थाना बरमकेला जिला सा0बि0 का निवासी है वह छोटा हाथी गाडी चलाता है उन्होने बताया कि आज दिनांक 12/08/2025 के दोपहर करीबन 12/30 बजे वह अपने वाहन छोटा हाथी क्र0 CG 13 AY 2161 को लेकर बरमकेला से सरिया की ओर जा रहा था कि सुभाष चौक बरमकेला के पास कुछ अज्ञात लोग करीबन 15-20 की संख्‍या में एकत्रित होकर अस्‍पष्‍ट नारेबाजी कर रहे थे तथा रोड में रस्‍सी एवं कुर्सी लगाकर रोड जाम कर दिये थे तथा किसी वाहन को आने जाने नहीं दे रहे थे। अज्ञात व्‍यक्तियों द्वारा मुख्‍य मार्ग में रोड जाम कर आने जाने वाले आम नागरिको को अवरूद्ध किया गया था। मार्ग अवरूद्ध करने से आने जाने वाले आम ग्रामिणों तथा मुझे बहुत कठीनाई का सामना करना पडा। अत: अज्ञात प्रदर्शनकारियों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करने की कृपा करे। पुलिस ने अज्ञात 9 लोगो के खिलाफ बीएनएस धारा 126(2),191(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button