जनजातीय गौरव दिवस 2024 में ज्ञानदीप पुरस्कार से नवाजी गयीं श्रीमती मणिप्रभा त्रिपाठी
सारंगढ़/ आज शुक्रवार को नगर के कन्या शाला स्कूल में जनजातीय गौरव दिवस 2024 जिला स्तरीय आदिवासी लोक नृत्य महाउत्सव का आयोजन किया गया था जिसमें आज मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले और सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने के कारण और शिक्षा जगत में शिक्षा के प्रति अपने समर्पण और निस्वार्थ सेवा के कारण श्रीमती मणिप्रभा त्रिपाठी प्रधान पाठक माध्यमिक शाला सहसपुर सारंगढ़ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ को राज्य स्तरीय ज्ञानदीप पुरस्कार प्रदान किया गया जिसके तहत अवार्ड सर्टिफिकेट के साथ 7000 का नगद पुरस्कार राज्य शासन के द्वारा उन्हें प्रदान किया गया वही श्रीमती मणिप्रभा त्रिपाठी शिक्षा जगत के लिए एक प्रेरणा स्रोत के रूप में उभर कर सारंगढ़ जिले में आए हैं
जिनको न केवल राज्य स्तरीय बल्कि राष्ट्रीय और कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है उन्होंने एक स्कूल में6 वर्षों से सुंदर पुष्प वाटिका का निर्माण कर न केवल बच्चों को मध्यान्ह भोजन में जैविक फल और सब्जियां उपलब्ध का रा रहीं हैं बल्कि निरंतर उस बागान की सेवा कर और बच्चों में चहुंमुखी प्रतिभा का संचार अपने नवाचारों से शैक्षिक पद्धतियों के प्रयोगों से विद्यालय माध्यमिक शाला सहसपुर को छत्तीसगढ़ में एक लग पहचान दिया है उनके विद्यालय की उपस्थित सत प्रतिशत रहती है
कोई भी उच्च अधिकारी गण विद्यालय निरीक्षण में जाते हैं वे प्रधान पाठक श्रीमती मणि प्रभा त्रिपाठी की प्रशंसा किए बगैर नहीं रहते निरीक्षण टिप में उनके प्रशंसा लिखे जाते हैं छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से सभी माणिप्रभा त्रिपाठी जी के इस अनुपम पहल को देखने के लिए बच्चों के साथ शैक्षिक भ्रमण हेतु शिक्षक और बच्चों की टोली विद्यालय आते हैं और उनसे प्रेरणा लेकर जाते हैं छत्तीसगढ़ में उनका यह कार्य उनके जिले को ही नहीं बल्कि राज्य को गौरांवित करता है