
CG. 3 वर्षीय मासूम के फेफड़ों में मटर फंसने से हुई मौत मोबाइल देखते-देखते खा रहा था मटर परिजनों का रो रो कर बुरा हल …
दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 3 वर्षीय मासूम के फेफड़ों में मटर फंसने से उसकी जान चली गई हादसा तब वह जब बच्चा घर में बैठकर मटर का रहा था इसी बीच मटर का दाना उसके फेफड़ों में फस गया और उसकी मौत हो गई इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर भूल बुरा हाल है
जानकारी के मुताबिक घटना जामगांव थाना क्षेत्र की है ग्राम पोहा निवासी 3 वर्षीय सिद्धार्थ बालकिशोर मोबाइल देखते-देखते मटर का रहा था इसी बीच उसके चाचा ने मोबाइल छीन लिया जिससे बच्चा रोने लगा और मुंह के अंदर रख मटर का दाना घटक लिया
मटर का दाना सीधे बच्चों के फेफड़ों में जा फंसा परिजनों ने दाना निकलने के लिए तत्काल घरेलू नुस्खे को आजमाया लेकिन कोई फायदा बच्चे को नहीं मिला इसी बीच बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी परिजनों ने बच्चों को शंकराचार्य अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया इधर डॉक्टर ने भी बच्चे की मौत की पुष्टि की इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वही गांव में मातम पारश्र हुआ है सभी इस घटना से दुखी है