आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सरसींवा में भेंट मुलाकात में होंगे शामिल
सरसीवां को नगर पंचायत एवं उप तहसील बनाने की हो सकती है घोषणा
विधायक श्री राय कार्यक्रम को सफल बनाने जूटे हुए हैं
बिलाईगढ़ में करेंगे रात्रि विश्राम
सरसींवा,
आज मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरसींवा में भेंट मुलाकात में शामिल होंगे जिसके लिए जिला प्रशासन ने सम्पूर्ण तैयारी की है कार्यक्रम को सफल बनाने श्री राय जुटे हुए हैं ।वही विधायक चंद्रदेव राय के माध्यम से सरपंच नीतीश बंजारे के नेतृत्व में गांव वासियों द्वारा सरसींवा को नगर पंचायत का दर्जा एवं उप तहसील खोलने की मांग किया जाएगा । जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया जा सकता है ।
उल्लेखनीय है कि ग्रामिणो की सरसींवा को नगर पंचायत का दर्जा एवं उप तहसील खोलने की मांग वर्षो पुरानी है जिसे आज भेंट मुलाकात में पहुँचे मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा पूरी किया जा सकता है। जिसके लिए अंचलवासी मुख्यमंत्री का वर्षो से इंतजार कर रहे हैं जोकि आज पूरी हो सकता है ।
मुख्यमंत्री श्री बघेल का मंगलवार को सबसे पहला कार्यक्रम सरसींवा में है जोकि रायपुर से दोपहर 2.15 बजे निकलेंगे । जहाँ सरसींवा में हेलीपेड पर ही क्षेत्रीय विधायक चंद्रदेव राय के नेतृत्व में स्वागत किया जाएगा । उसके बाद दोपहर 2.55 बजे स्थानीय नया बस स्टैंड में भेंट मुलाकात कार्यक्रम में ग्रामीणो के बीच शामिल होंगे ।यहाँ से 4.35 बजे हेलीकाप्टर के माध्यम से पवनी पहुचेंगे ।जहां शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक सामाजिक संगठनों एवं जन प्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात करेंगे । दूसरे दिन सुबह 10 बजे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, 11 बजे वृक्षारोपण एवं प्रेस वार्ता आयोजित है ।इसके बाद 11.30 बजे हेलीपेड प्रस्थान है ।