सारंगढ़ टाइम्स
विगत दिनों रायगढ़ क्षेत्र के सांसद गोमती साय के सारंगढ़ प्रवास के दौरान उलख़र वासियों ने सांसद गोमती साय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उलख़र वासियों ने उल्लेख किया है कि नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा सारंगढ़ विकासखंड को दो विकास खंडों में विभक्त कर उलख़र ( कोसीर ) को विकासखंड बनाने की सारी प्रक्रिया पूर्ण कर राजपत्र में प्रकाशित किया जा चुका है किंतु काफी समय होने के बावजूद भी आज पर्यंत तक उलख़र (कोसीर ) के विकास खंड का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है आम नागरिकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है इस मांग को लेकर उलख़र वासियों ने सांसद गोमती साय से विनम्र अपील किया है की विकासखंड प्रारंभ करने की कार्यवाही को अति शीघ्र से शीघ्र किया जाए ताकि आम नागरिकों को स्थानीय स्तर पर सुविधाओं का लाभ मिल सके ज्ञापन सौंपने वालों में उलख़र के युवा भाजपा नेता हरिशंकर निराला, भुनेश्वर चंद्रा डोरीलाल चंद्रा, रितेश तिवारी एवं बहुत से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिक भी शामिल रहे।