जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

पंथी नृत्य के साथ गुरूघासीदास जयंती पर नगर में निकली भव्य शोभायात्रा

पंथी नृत्य के साथ गुरूघासीदास जयंती पर नगर में निकली भव्य शोभायात्रा

विधायक सारंगढ़ उतरी जांगड़े के मुख्य आतिथ्य 3 दिवसीय जयंती का हुआ शुभारंभ

समाज के युवाओं ने भव्य बाईक रैली निकाली उसके बाद भव्य शोभायात्रा में हजारों के संख्या में सतनामी समाज हुए शामिल


शोभायात्रा में पंथी नृत्य में जमकर थिरकी विधायक उत्तरी जांगड़े

कांग्रेस परिवार ने शोभायात्रा का किया अभिनंदन

जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा,उपपुलिसअधीक्षक,नगर पुलिस अधीक्षक एस0डी0ओ0पी ने जैतखाम में टेका मत्था

विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने गुरूघासीदास जी के सन्देश मनखे मनखे एक समान को अपनाने किया आह्वान

सारंगढ़/कोसीर।सारंगढ़ गुरु घासीदास पुष्प वाटिका में सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ के तत्वाधान में संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की 266 वी तीन दिवसीय भव्य जयंती समारोह क्षेत्रीय विधायक सारंगढ़ उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन माननीय श्रीमती उतरी गनपत जांगड़े जी की गरिमामई मुख्य आतिथ्य में 18 दिसंबर 2022 को शुभारंभ हुआ विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सारंगढ़ में सतनामी समाज द्वारा संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती 18 दिसंबर को क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े,पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे,पूर्व विधायक श्रीमती पदमा मनहर एवं समाज के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों अधिकारियों कर्मचारियों के विशिष्ट आतिथ्य में सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ अध्यक्ष देवनारायण वर्मा के अध्यक्षता में एवम सतनामी विकास परिषद के उपाध्यक्ष श्री नंदू सुमन उपाध्यक्ष श्रीमती चंपा सारस्वत श्री रमेश कोसले सचिव खगेश्वर रात्रे सह सचिव सैल अजगले की अगुवाई में भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाज के हजारों की संख्या में लोग माताओं बहनों युवा बुजुर्गों बच्चों की भारी संख्या में उत्साह देखते बन रही थी जो गुरु घासीदास पुष्प वाटिका से निकलकर सारंगढ़ शहर भारत माता चौक, तुर्की तालाब, टॉकीज चौक, जयस्तंभ चौक, होते हुए नंदा चौक, पुराना पालिका मुख्य मार्ग होते हुए पुनः गुरु घासीदास पुष्प वाटिका ज्ञान स्थल डीजे व धुमाल में पंथी नृत्य करते पटाखों की धूम शहर नगर में भारी उत्साह देखने को मिला जिसमें बाबा जी की गगन चुंबी नारा जय सतनाम जय सतनाम मनखे मनखे एक समान सत्य ही मानव का आभूषण है 18 दिसंबर अमर रहे जैसे गुरु घासीदास जी के जयकारे के साथ ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें युवा जय प्रकाश कुर्रे,रमेश खूटें,जितेंद पुराईन,शैल अजगल्ले,रितेश अजगल्ले,दिनेश बंजारे,भूपेद्र पुराईन,प्रमोद टंडन,विकास डहरिया,दिनार्थ जोल्ह,मोहितसोनी,हितेशअजगल्ले,मिलाप,विवान,डी.के.,योगेश सोनवानी, अमित मनहर,इराक टांडे,राहुल बंजारे,विशाल अनंत, राजेंद वारे,राहुलअजगल्ले,ओम
कार,विनोद,प्रकाश,दिलेश्वर,सूरज,कुंदन,जगतपाल,मुस्कान,प्रियंका,तनुजा,आस्था,चांदनी,व सतनामी शेरनी ग्रुप व समाज के सभी वर्ग प्रमुख रूप से सक्रिय रहे तदुपरांत समाज के अध्यक्ष श्री देवनारायण वर्मा द्वारा जैतखंभ पर पालो ध्वजारोहण कर मुख्य अतिथि विधायक उतरी जांगड़े जी विशिष्ट अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना कर भव्य मंच कार्यक्रम में सम्मिलित होने मंच पर पहुंचे विधायक सारंगढ़ उतरी जांगड़े, विशिष्ट अतिथि पदमा घनश्याम मनहर पूर्व विधायक उपाध्यक्ष अजा आयोग,डा छबि लाल रात्रे पूर्व विधायक,श्रीमती सोनीअजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, मंजू मालाकार अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़,गनपत जांगड़े उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़,अनिका विनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़,तुलसी विजय बसंत सभापति जिला पंचायत रायगढ़,वैजन्तीमाला लहरे जिला पंचायत सदस्य ,कमल किशोर मनहर पार्षद,किरण नंदू मल्होत्रा पार्षद, सम्मेलाल कुर्रे पूर्व पार्षद,जमुना वारे अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन, लैलून कुमार भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ मुकेश कुर्रे सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद महेश जिला अध्यक्ष क्रांतिकारी शिक्षक संघ बिमल अजगल्ले सीओ ट्राइबल कामता अंबेडकर अध्यक्ष सचिव संघ सारंगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा, उपपुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग,एस0डी0ओ0पी0 स्नेहिल साहू अतिथियों का समाज द्वारा भव्य स्वागत की गई तदोपरांत उद्बोधन कार्यक्रम में विधायक सारंगढ़ श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, विशिष्ट अतिथि डॉ छबि लाल रात्रे पूर्व विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष सोनि अजय बंजारे,पदमा घनश्याम मनहर पूर्व विधायक उपाध्यक्ष आजा आयोग अनिका भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़ जमुना बारे, गनपत जांगड़े उपाध्यक्ष जनपद सारंगढ़ लैलून कुमार भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक संघ ने समाज की हजारों संख्या में उपस्थित जयंती समारोह को संबोधित करते हुए बाबा गुरु घासीदास जी के आदर्शों को बताते हुए उपदेशों को अंगीकृत करते हुए बाबा गुरु घासीदास जी के बताए मार्ग पर चलकर समृद्ध समाज स्थापित करने में अपनी योगदान देने एवं बाबा जी के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डाला एवं माननीय विधायक सारंगढ़ विधायक श्रीमती एवं सभी अतिथियों ने सारंगढ़ नवीन जिला गठन के साथ बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती पर सभी श्रद्धालुओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दिए तदोपरांत प्यारे बच्चों द्वारा पंथी नृत्य प्रस्तुत की गई लोक कला मंच सुखराम खुराना जी के लोक कला मंच द्वारा रात्रि कालीन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति की गई विकास परिषद आगंतुकों के लिए के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी मंच संचालन श्री अमृत जांगड़े शिक्षक द्वारा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button