
सारंगढ़ में तेंदुआ के शिकार करने वाले फरार आरोपी 55 दिन बाद पकड़ में आया, भेजा जेल
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
डेढ माह पहले वन परिक्षेत्र बरमकेला के लेंध्रा सर्किल के पैंकिन जंगल में बिजली करंट लगाकर जंगली सुअर व तेंदुआ का शिकार करने वाले शिकारी तीसरे आरोपी को 55 दिन बाद पकड़ में आया। वन विभाग सारंगढ़ के द्वारा शनिवार दोपहर को शिकारी आरोपी को वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई । मिली जानकारी के अनुसार लेंध्रा के पैंकिन जंगल कक्ष क्र. 1101 में तेंदुआ की जली हुई शव को बरामद किया गया था। वन विभाग के अधिकारियों ने काफी खोजबीन करने के बाद दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। लेकिन एक आरोपी फरार था।
इस आरोपी को पकड़ने के लिए वन विभाग की डिप्टी रेंजर हीरालाल नायक की टीम लगातार सर्चिंग चला रहे थे। ऐसे में शनिवार तडके चार बजे ग्राम करनपाली के आरोपी खूबीचंद बरिहा पिता नवमी उम्र 45 वर्ष के निवास पर छापेमारी करते हुए घेराबंदी की। ऐसे में आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली। इस कार्रवाई में उनके साथ वन रक्षक हीरालाल चौधरी, विजय कुमार भोय, प्रफुल्ल कुमार हरबंश, करण सिंह राठिया व महिला वन रक्षक दीपिका कुर्रे शामिल थे।
क्या कहते है डिप्टी रेंजर
" आरोपी को पकड़ने के लिए काफी दिनों से तलाश किया जा रहा था। आज तडके गिरफ्तार कर दोपहर में जेल भेज दिया गया है। उसके विरुद्ध वन्य जीव अधिनियम 1972 के धारा 9, 51(1), 2 (16 ख) के तहत
कार्रवाई किया गया है। हीरालाल नायक, डिप्टी रेंजर, चांटीपाली बीट, बरमकेला.