Uncategorizedराज्य

सरपंच-सचिव का गजब खेल, 14 महीने बाद भी नहीं बनी पुलिया, राशि आहरण के बाद भूल गए काम कराना…

प्रदेश में बहुत से जगहों पर हो रहा है गड़बड़ झाला

सरपंच-सचिव का गजब खेल, 14 महीने बाद भी नहीं बनी पुलिया, राशि आहरण के बाद भूल गए काम कराना…

पखांजूर। विकासखंड कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत माटोली के आश्रित ग्राम पीव्ही-29 योगेन्द्रनगर में पुलिया निर्माण के नाम पर सरपंच और पंचायत सचिव का खेल सामने आया है. लाखों की राशि आहरण करने के 14 महीने बाद भी पुलिस का निर्माण शुरू नहीं हुआ है. जानकारी मिलने के बाद जनपद सीईओ ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं. जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत माटोली द्वारा भवसिंधु के घर के पास 15वें वित्त से 4 लाख की लागत से एक मीटर चौड़ी पुलिया निर्माण का कार्य स्वीकृत कराया गया था. पहली किस्त के रूप में जुलाई 2023 में पंचायत सचिव द्वारा दो लाख की राशि आहरित की गई, लेकिन 14 माह बीत जाने के बाद भी पुलिया निर्माण शुरू नहीं हुआ.स्थानीय ग्रामीण नीलूपद विश्वास और भवसिंधु का कहना है कि वर्षा ऋतु के दौरान पानी निकासी की व्यवस्था न होने से सड़क पर पानी भर जाता है. इस मार्ग से गुजरने वाले करीब सात परिवारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पुलिया का निर्माण विगत वर्षा से पहले होना था, परंतु लगातार दो वर्षा बीत जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया.

ग्राम पंचायत के अभिलेख के अनुसार, सचिव ने 19 जुलाई 2024 को एक लाख, 25 अक्टूबर को 31 हजार और 10 नवंबर को 69 हजार की राशि का और आहरण किया. इसके बावजूद पुलिया निर्माण स्थल पर गड्ढा तक नहीं खोदा गया.

पुलिया निर्माण के लिए स्वीकृत राशि को अन्य कामों में कर दिया खर्च

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत माटोली द्वारा भवसिंधु के घर के पास 15वें वित्त से 4 लाख रुपये की लागत से एक मीटर चौड़ी पुलिया निर्माण का कार्य स्वीकृत कराया गया था। पहली किस्त के रूप में जुलाई 2023 में पंचायत सचिव द्वारा दो लाख रुपये आहरित किए गए थे, लेकिन 14 माह बीत जाने के बाद भी पुलिया निर्माण शुरू नहीं हुआ।

कुछ दिनों में शुरू होगा पुलिया निर्माण का कार्य – पंचायत सचिव

जब इस संबंध में पंचायत सचिव स्वपन मृर्धा से बात की गई, तो उन्होंने स्वीकार किया कि पुलिया निर्माण के लिए आहरित दो लाख रुपये अन्य कार्यों में खर्च कर दिए गए हैं और इसकी जानकारी उपयंत्री को दी गई है। उन्होंने दावा किया कि आगामी कुछ दिनों में पुलिया निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button