
जांच मे दोषी पाये जाने के बाद भी सरपंच और सचिव पर आजतक कार्यवाही नही, कलेक्टर से पहल की गुहार
ग्राम पंचायत मुड़पार ब ग्रामीणो ने सरपंच और सचिव पर कार्यवाही करने की मांग किया
सारंगढ़़,
नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के विकासखंड़ बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत मुड़पार ब के ग्रामीणो ने कलेक्टर से सरपंच और सचिव पर कार्यवाही की मांग करते हुए जनदर्शन मे आवेदन दिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुड़पार के पंचगण एवं ग्राम नागरिकों के द्वारा ग्राम पंचायच के सरपंच पवन कुमार साहू एवं ग्राम सचिव राजबहादुर के द्वारा ग्राम पंचायत को शासन से विभिन्न योजनाओं में मिलने वाली राशि का घोर गबन किया गया था जिसके संबंध में हम लोगों के द्वारा नवंबर 2021 को कि गई शिकायत पर जांच अधिकारियों के द्वारा सघन जांच की गई और आरोपियों को दोषी भी पाया गया जांच अधिकारियों के द्वारा किये जा और उनके द्वारा दिये गये प्रतिवेदन की छायाप्रति भी आवेदन पत्र के साथ संलगन किया गया है। उक्त आरोपियों को दोषी पाये जाने के बाद भी आज 1 वर्ष तक किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया। ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि जांच में कई तथ्य सही पाये जाने के बावजूद भी अभी तक उक्त आरोपियो को निलंबित नहीं किया गया है जब कि नियमानुसार प्रथम दृष्टया आरोप सही पाये जाने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका पद एवं वित्तीय प्रभाव से वंचित किया जाना चाहिए था जो कि नहीं किया गया है जिसे तत्काल वंचित किया जाये जो उक्त समय से सिर्फ पेशी कि तारिख दिया जा रहा है आज तक सुनवाई नहीं हो पायी है। ग्राम पंचायत के पंचो और ग्रामवासियो ने शिकायत पर तत्काल कार्यवाही कराने की मांग किया है अन्यथा 21.12.2022 से क पंच एवं ग्राम के नागरिक द्वारा क्रमिक भूक हड़ताल कलेक्टरेट के सामने करेगें।