
आबकारी टीम कोसीर ने किया 10 लीटर महुआ शराब जप्त : आरोपी को भेजा गया जेल
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
आबकारी आयुक्त श्याम धावड़े के निर्देश में कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे एवं जिला आबकारी अधिकारी संतराम वर्मा के मार्गदर्शन में बुधवार को अवैध मदिरा के आसवन विक्रय एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु वृत्त के ग्राम गस्त के दौरान मुखबिर से आबकारी विभाग वृत्त कोसीर को सूचना मिली की ग्राम परसदा बड़े में हितेश ढाबा से एक व्यक्ति कच्ची महुआ शराब को रखा है और पाउच में पैक कर उसका विक्रय कर रहा है। सूचना की पुष्टि की गई इसके पश्चात ग्राम परसदा बड़े में आबकारी टीम एवं गवाहों के साथ बताए गए स्थान में उपस्थित हुए। मौके में कमलेश साहू के द्वारा ढाबे से कच्ची महुआ शराब का विक्रय करते हुए पाया गया।
आरोपी के आधिपत्य के ढाबे (हितेश ढाबा) की विधिवत तलाशी लेने पर एक सफेद रंग की थैला में भरा पारदर्शी पालीथीन की 52 नग पन्नी प्रत्येक पन्नी में भरा 200 मिलीलीटर इस प्रकार कुल 10.4 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया। बरामद कच्ची महुआ शराब को गवाहों के समक्ष मौके में परीक्षण कर कब्जा आबकारी लिया गया। आरोपी कमलेश साहू के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34 (1) क 34(2) 59 क, का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी कमलेश साहू को अग्रिम कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल दाखिल कराया गया हैं। इस कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आनंद कुमार वर्मा, आबकारी उपनिरीक्षक हाबिल खलखो, रामेश्वर राठिया, लोकनाथ साहू, आबकारी मुख्य आरक्षक राजेन्द्र खण्डे
मोहनलाल चौहान का उल्लेखनीय योगदान रहा।