जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

घर के पास खड़े ट्रेक्टर को चोरी करने का प्रयास, नींद खुलने से भागे चोर ! सारंगढ़ के ग्राम छर्रा का है मामला,

घर के पास खड़े ट्रेक्टर को चोरी करने का प्रयास, नींद खुलने से भागे चोर ! सारंगढ़ के ग्राम छर्रा का है मामला,

घर के पास खड़े ट्रेक्टर को चोरी करने का प्रयास, नींद खुलने से भागे चोर !
सारंगढ़ के ग्राम छर्रा का है मामला,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ विकासखंड़ के ग्राम छर्रा में घर के बाहर खड़े ट्रेक्टर को आधी रात को चोरी करने का प्रयास उस समय असफल हो गया जब घरवालो का नींद खुल गया। ट्रेक्टर सहित अज्ञात चोर का पीछ़ा करने पर ट्रेक्टर छोड़कर चोर वहा से फरार हो गया। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस 303(2)का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नाना साहब पिता श्री धोधो उर्फ बुधु उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम छर्रा तहसील व थाना सारंगढ, जिला सारंगढ-बिलाईगढ (छ.ग) का मूल निवासी है उसने बताया कि दिनांक 05/03/2025 को रात्रि लगभग 01:30 से 02:00 बजे के बीच में उसके घर के सामने खडा हुआ टेक्टर टाली सहित चोर ट्रेक्टर को चालु करके चोरी कर ले जा रहे थे। ट्रेक्टर के चालु होने के आवाज से उसकी नींद खुली व बाहर आकर पर उसने देखा तो ट्रेक्टर को चुरा कर ले जा रहे थे

तो वह अपने घर के सभी खेमराज बंजारे, शिवशंकर चित्ररंजन बोघराम व छर्रा के लोगो को जगाया तब तक ट्रेक्टर को चोर थोडा दुर लेकर चले गये थे तो हमने चार से पांच मोटर सायकल में चोरो का पीछा किया। उनके द्वारा पेंड्वना व कांटा-हरदी नंदेली रोड में सभी को रोक कर पकडने लगे तो सभी चोर वहा ट्रेक्टर व अपना दो मोटर सायकल को छोड कर भाग गये। चोरी किया जा रहा ट्रेक्टर का गाडी नंबर CG13 AV8035 टाली का चेचिस नंबर MEW220604 है लगभग 08 से 10 लाख रूपये का है व चोरो के द्वारा छोडा गया मोटर सायकल नंबर CG13 U7496 व दुसरे गाडी का गाडी नंबर CG13 AQ7165 है। सिटी कोतवाली पुलिस सारंगढ़ ने अज्ञात चोर के खिलाफ बीएनएस 303(2)का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button