जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

प्राकृतिक आपदाओं से हुई मौत, किन्तु आज तक नही मिला शासन से आर्थिक सहायता,
कोई 4 वर्ष से भटक रहा तो कोई एक वर्ष से परेशान

प्राकृतिक आपदाओं से हुई मौत, किन्तु आज तक नही मिला शासन से आर्थिक सहायता
कोई 4 वर्ष से भटक रहा तो कोई एक वर्ष से परेशान
कलेक्टर सारंगढ़ से लगाई आवेदको ने गुहार
सारंगढ़,
नवीन जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में प्राकृतिक आपदा से हुई मौत के बाद भी आश्रितो को छत्तीसगढ़ शासन की ओर से मिलने वाला आर्थिक सहायता की राशी आज तक नही मिल पाई है। नवीन जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ के बरमकेला विकासखंड़ के तीन आवेदको ने आज अपनी परेशानी से कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिये पाती लिखा है तथा शीघ्र ही आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सुस्मिता पिंग पति स्व. श्री विश्वनाथ पिंग उम्र 27 वर्ष जाति कोड़ाकू निवासी ग्राम लोधिया थाना बरमकेला जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़ छ.ग. की रहने वाली है उसके पति विश्वनाथ पिंग पिता जोसिफ पिंग उम्र 30 वर्ष का घटना दिनांक 03/07/2018 को गांव के तालाब में नहाते वक्त पानी में डुब जाने से आकस्मिक मृत्यु हो गया तथा तहसील बरमकेला में आर्थिक सहायता हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था जो आज दिनांक तक शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि नहीं मिला है। जबकि उसकी एक छोटी सी पुत्री गुंजन पिंग उम्र लग. 05 वर्ष की है। जिसके लालन-पालन मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुष्मिता ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि दिलाने की कृपा करेंगें।
आंधी तूफान में नाव पलटने से पत्नी की मौत, आर्थिक सहायता अप्राप्त
सरिया तहसील के निवासी संतोष माझी पिता श्यामलाल माझी उम्र 38 वर्ष जाति मांझी निवासी-बरगांव थाना व तह. सरिया जिला रायगढ़ (छ0ग0) ने बताया कि उसकी पत्नी जनता माझी उम्र 37 वर्ष जो दिनांक 22/05/2022 को करीब 05 बजे शाम को जमडी घाट महानदी में नाव से मछली पकड़ने गये थे कुछ समय बाद अचानक से आंधी-तूफान आने पर नाव पलट गया और दोनो पति पत्नि महानदी में गिर गये और उसकी पत्नी जनता मांझी का महानदी के पानी में डुबने से मृत्यु हो गई। संतोष ने अपनी पत्नी को बचाने का बहुत प्रयास किया पर आंधी तुफान व पानी की गहराई से निकाल ना सका इस कारण उसकी पत्नी का पानी में डुबने से मृत्यु हो गई। तथा महानदी के पानी में तैर कर आने में उसकी भी शाररिक स्थिति भी खराब हो गया था। बहुत ईलाज के बाद संतोष ठीक हुआ हूं किन्तु इस सदमा से अभी तक आहत है। संतोष ने बताया कि पत्नी की दाह संस्कार, क्रियाकर्म आदि में अत्यधिक खर्च हो जाने से उसकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर हो गयी है। उसकी 6 पुत्रियों है 1. लक्ष्मी माझी. 2. कमला माझी. 3. सरस्वती माझी, 4. पार्वती माझी 5. गुलापो माझी. 6. सरिता माझी के साथ बुढ़े मां-बाप की जिम्मेदारी एवं भरण-पोषण एवं पढ़ाई लिखाई में संतोष को बहुत तकलीफ हो रही है तथा कर्जदार हर रोज आकर परेशान कर रहे है। संतोष गरीब परिवार का सदस्य है तथा नदी नाला में मछली पढ़कर जीवन यापन करता है। आज उसकी पत्नी के मृत्यु को छः माह से उपर हो गया है तथा सहायता राशि के. लिए आवेदन दिया है फिर भी उसे अभी तक सहायता राशि प्राप्त नहीं हुआ है।
संतोष ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर को पत्र लिखकर आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग किया है।
दिवाल धंसकने से पति की मौत, सालभर बाद भी नही मिला आर्थिक सहायता राशी
कुमारी निषाद पति स्व. श्यामसुंदर निषाद उम्र 47 वर्ष जाति केवट निवासी ग्राम बरगांव थाना सरिया जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ़ छ.ग.की रहने वाली है उसने बताया कि उसका पति श्यामसुंदर निषाद पिता बरातु निषाद उम्र 49 वर्ष का घटना दिनांक 10/07/2021 को अचानक दिवाल धसकने से दिवाल के मिट्टी में दब जाने से मृत्यु हो गया है। उसने तहसील सरिया में आर्थिक सहायता हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था जो आज दिनांक तक शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि नहीं मिला है। कुमारी निषाद ने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि शासन के नियमानुसार आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button