
सोनिका नितीश बंजारे ने की मतदान की अपील
सारंगढ़ टाईम्स/सरसींवा
नगर पंचायत चुनाव में नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए उच्चशिक्षित कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सोनिका नितीश बंजारे ने सरसींवा वासियों से लोकतंत्र के इस पर्व में मतदान की अपील की है। सरसींवा कांग्रेस के मिलनसार और युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय नेता नितीश बंजारे की धर्मपत्नि सोनिका बंजारे को कांग्रेस ने सरसींवा नगर पंचायत के लिए मैदान में उतारा है। 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनावों में नगर सरकार चुनने के लिए कल मतदाता अपने अपने पोलिंग बुथ पहुंचेंगे। इसी तारतम्य में कांग्रेस के युवा नेत्री और अध्यक्ष पद की घोषित प्रत्याशी श्रीमती सोनिका नितीश बंजारे ने सरसींवा वासियों से लोकतंत्र के पावन पर्व में हिस्सा लेने हेतु विनम्र अपील की है। सोनिका बंजारे ने कहा कि कल सरसींवा में नगर सरकार बनाने हेतु लोकतंत्र का महापर्व है। नगर पंचायत क्षेत्र के सभी मतदाता बंधुओं से विनम्र अपील है कि पहले मतदान फिर जलपान की बात को आत्मसात करते हुए सबसे पहले मतदान करें और लोकतंत्र को मजबुत करें धन्यवाद।