
सरिया में ट्रैक्टर पलटा, सामान में दबकर ग्रामीण की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सरिया से परशुरामपुर के बीच भटली चौक के आगे एक ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में सुरसी गांव के एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार सरिया थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर में लोहे के छड़ और सीमेंट लोड था और सरिया से परशुरामपुर की ओर जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर वाहन पलट गया।

हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई है। इस घटना में प्रताप साहू (58 साल) की मौत हो गई वहीं एक अन्य घायल हो गया है। थाना सरिया की पुलिस टीम घटनास्थल पहुंच कर ट्रैफिक को नियंत्रित कर रही है। घायल को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजने हुए मृतक के भी शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।



