
राजधानी के बार में बोतल से गर्लफ्रेंड पर किया घातक हमला, इलाज के दौरान हुई मौत देखें VIDEO…

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर क्राइम का (Murder In Raipur) हॉट स्पॉट बनी हुई है. आए दिन हत्या, चाकूबाजी, और लूट की वारदात सामने आ रही है. शहर में फिर हत्या की वारदात हुई है. आरोपी ने युवती पर बार में बियर बॉटल से जानलेवा हमला किया. इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. मृतिका की पहचान वेदिका सागर के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, वेदिका और शीनू दोनों रिलेशनशिप में थे. दोनों की जल्द शादी होने वाली थी, लेकिन इससे पहले शराब के नशे ने सब चकनाचूर कर दिया. घटना 21 दिसंबर की बताई जी रही है. दोपहर के वक्त दोनों बार में बियर पिने के लिए गए थे.
इस दौरान किसी बात पर बहस हो गई, जिसके बाद बॉयफ्रेंड टी सुनील राव उर्फ शीनू ने वेदिका के सिर पर बियर बोतल से हमला किया. लगातार घातक वार से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. बार संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को उपचार के लिए भर्ती कराया.



