
जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ ने अधिवक्ता दिवस पर वरिष्ठ अधिवक्ताओ का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया
सारंगढ- स्वतंत्रत भारत के प्रथम राष्ट्रपति डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद जी के जन्मदिन को अधिवक्ता समुदाय अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाते हैं इसी कड़ी मे जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ अधिवक्ता संघ के व्दारा संघ के सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओ को शाल श्रीफल से सम्मान किया है। उपरोक्त गरिमामय कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हरीश कुमार अवस्थी जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यवहार न्यायाधीश वर्ग एक श्री शीलु सिंह एवं व्यवहार न्यायाधीश वर्ग दो श्री प्रशांत देवांगन जी उपस्थित रहे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष श्री विजय तिवारी द्वारा किया गया । कार्यक्रम सर्व प्रथम मां सरस्वती के तैलचित्र मेपुजा अर्चना कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम को आगे बढाते हुए संघ के प्रवक्ता दीपक तिवारी ने डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद के जीवन पर प्रकाश डाला तथा अधिवक्ता दिवस के महत्व बताया उन्होंने कहा बिना गुरु ज्ञान नही मिलता व सिनीयर अधिवक्ता ज्ञान की खान होते उनके की सहारे जूनियर सीखते है संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर के पटेल जी ने अधिनियम तथा संविधान के तीनों अंगों मे से स्वतंत्र न्यायापालिका तथा न्याय दिलाने मे अधिवक्ताओ के योगदान के बारे में बताते हुए अधिवक्ताओ को सतत अध्ययनशील रहने के लिए कहा ।के पश्चात छत्तीसगढ हाईकोर्ट बिलासपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता सारंगढ अधिवक्ता संघ के भीष्मपितामह माने जाने वाले सिविल मामलों के ज्ञाता श्री सिद्ध नारायण नंदे जी से निवेदन करने पर अधिवक्ता दिवस पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा गया कि अधिवक्ता समाज एवं शासन के मध्य का प्रमुख कडी होते हैं तथा न्यायापालिका का प्रमुख अंग होते हैं अधिवक्ता के बिना न्यायालय की कल्पना भी नही की जा सकती,अधिवक्ता ही न्यायाधीश बनते हैं इस कारण एक अधिवक्ता को सदैव विद्यार्थी की तरह अध्ययन शील होना चाहिए , अधिवक्ता के कार्यशैली एवं दिनचर्या के बारे में गुण रहस्य बताते हुए निर्भीक रूप से अपने मुवक्किल के पक्ष को पुरी निष्ठा एवं इमानदारी से न्यायालय मे रखने की बात कही।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए
मुख्य अतिथि श्री हरीश कुमार अवस्थी अपर जिला एवम सत्र न्यायधि ने सभी अधिवक्ताओ को अधिवक्ता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि अधिवक्ता का कार्य बहुत ही सराहनीय होकर गरिमामय होता है अधिवक्ताओ का योगदान न्यायपालिका में महत्वपूर्ण है,।कोई भी पीडित व्यक्ति जब किसी अधिवक्ता के पास कानूनी सलाह अथवा न्याय हेतू ठीक उसी तरह सोच कर जाता है जैसे एक डाक्टर के पास उपचार हेतू कोई बिमार व्यक्ति जाता है । यदि डाक्टर अल्प ज्ञानी हो तो उस बिमार व्यक्ति के जान को खतरा हो जाता है ठीक उसी प्रकार यदि अधिवक्ता में लगन के साथ अध्ययन शीलता न हो तो मुवक्किल को क्षति हो जाता है
तथा व्यक्ति अपने अधिकारों से वंचित रह जाता है इस कारण प्रत्येक अधिवक्ता को कानून का यथासंभव समग्र ज्ञान होना चाहिए जो निरंतर अध्ययन करते रहने पर से ही संभव है। कार्यक्रम को गति देते हुए संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर जाटवर, सचिव कुलदीप राज पटेल, कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा,सह सचिव गितेन्द्र धर दीवान, ग्रंथपाल प्रकाश चौधरी ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर के पटेल, श्री सिद्ध नारायण नंदे ,श्री आर के चौधरी,श्री आई पी पटेल, श्री राकेश मिश्रा ,श्री बी बी जोल्हे,श्री अशोक शर्मा (Agp)श्री एफ आर निराला,श्री ललीत पटेल, श्री पी एल आदित्य, एवं श्री टी आर पटेल जी को माल्यार्पण कर पहनाकर साल श्रीफल से भेंट किए तथा संघ के अध्यक्ष ,सचिव ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हरीश कुमार अवस्थी साल श्रीफल भेंट कर अधिवक्ता दिवस कीबधाई दि।अंत में संघ के पदाधिकारियों उपाध्यक्ष, सचिव ,कोषाध्यक्ष एवं प्रवक्ता ने संघ के अध्यक्ष विजय तिवारी को भी शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किए। स्वल्पाहार के पूर्व जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ के अध्यक्ष विजय तिवारी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के साथ ही साथ सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओ के प्रति कृतज्ञता प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।
कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव एवं वर्तमान प्रवक्ता दीपक तिवारी ने किया।कार्यक्रम सहायक ज़िला अभियोजन अधिकारी सुश्री मधुबांधे, शपथ आयुक्त श्रीमती सीमा नंदे ,अभय मिश्रा देव प्रसाद कहार, मो अजीम खान देवेंद्र नाथ नंदे नर्मदा तिवारी,रघुनन्दन स्वर्णकार, एम आर जोल्हे, टी आर कुर्रे, बी बी साहू रामेश्वर पटेल,आदि की उपस्तिथि रही है कार्यक्रम को सफल बनाने मे
अधिवक्ता सहसराम राकुमार टण्डन योगेश साहू ,जयसवाल आदि अधिवक्ताओ का सहयोग रहा