
4 अगस्त से था लापता: फैक्ट्री कर्मचारी का झाड़ियों में मिला कंकाल…
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब जीसीएफ फैक्ट्री के कर्मचारी का कंकाल मिला। बताया जा रहा है कि झाड़ियों में उसका शव पड़ा था। मृतक कुछ दिनों से लापता था। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला पनागर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पनागर के बिहारी लाल 4 अगस्त से गायब हो गए थे। परिजनों ने मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट पनागर थाने में दर्ज कराई थी। अब चकहा नाला के पास झाड़ियों में उनका नर कंकाल मिला है। नर कंकाल के पास मिले पैसे और आईडी कार्ड से मृतक की पहचान हुई है।
बताया जा रहा है कि बिहारी लाल जीसीएफ फैक्ट्री में काम करते थे। परिजनों ने उनके लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। बिहारी लाल के परिजनों ने क्षेत्र के कुछ लोगों पर हत्या का संदेह जताया है। वहीं इस मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है।