
बरमकेला : उपसरपंच चुनाव में धनबल का प्रयोग कर पंचो को मोटरसायकल देने की शिकायत!
बरमकेला विकासखंड़ के मारोदरहा ग्राम पंचायत में हुआ धनबल का प्रयोग
एसडीएम से किया गया शिकायत,
विद्याधर बरिहा ने किया एसडीएम सारंगढ़ के पास शिकायत,
दिनेश उनसेना बने थे मारोदरहा ग्राम पंचायत के उपसरपंच
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के बरमकेला विकासखंड़ के ग्राम पंचायत मारोदरहा में उपसरपंच के चुनाव को लेकर दिलचस्प शिकायत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सारंगढ़ के पास पहुंचा है। आवेदक ने आरोप लगाया कि उपसरपंच पद के लिये धनबल का उपयोग किया गया है तथा निवार्चित पंचो को मोटर सायकल दिया गया है। मामले में विद्याधर बरिहा ने किया एसडीएम सारंगढ़ के पास शिकायत किया है।
बरमकेला विकासखंड़ के मारोदरहा ग्राम पंचायत मे उपसरपंच पद पर दिनेश डनसेना निर्वाचित हुए है। किन्तु ग्राम पंचायत मारोदरहा विकासखण्ड बरमकेला के वार्ड क्रमांक 06 का निर्वाचित पंच विद्याधर बरिहा ने एसडीएम सारंगढ़ के पास शिकायत किया है कि ग्राम पंचायत मारोदरहा के उप सरपंच के निर्वाचन दिनांक 10/03/2025 को सपन्न हुआ है जिसमें ग्राम पंचायत के 15 पंचों द्वारा उपसरपंच के लिये मतदान किया गया है तथा संबंधित निर्वाचन अधिकारी द्वारा अनावेदक दिनेश डनसेना को उपसरपंच पद पर निर्वाचित घोषित किया गया है। उन्होने आरोप लगाया कि दिनेश डनसेना द्वारा अपने पक्ष में मतदान करने के लिए निर्वाचित कई पंचों से हुलसी बाई पति बलभद्र पटेल, पंच वार्ड क्र० 11, शकुंतला पटेल पति अशोक पटेल, वार्ड क्र० 12. गंधरवी चौहान पति श्यामलाल चौहान पंच वार्ड क्र० 15, तेजराम डनसेना पंच वार्ड क्र० 01. शक्राजीत साहू पंच वार्ड क्र० 02. मोंगरा साहू पति संतोष साहू पंच वार्ड क्र० 04, संजय सिदार पंच वार्ड क्र० 07. सुनीता सिदार पति उत्तम सिदार पंच वार्ड क० 08. उक्त सभी
निर्वाचित पचाँ को उपसरपंच के लिए मतदान करने हेतु अनावेदक द्वारा प्लेटिना मोटरसायकल 100 सीसी ०ग०) से क्रय करके मतदान तिथि दिनांक 10/03/2020 प्रा.क्र. अरूण ऑटो चन्द्रपुर जिला-सक्ती (छ०ग०) के पूर्व दी गई है तथा उक्त प्रलोभन से ही पंचों द्वारा अनावेदक के पक्ष में मतदान किया जिससे उसकी उपसरपंच पद पर विजय हुई है इस तरह से मतदाताओं को धनबल का प्रयोग कर प्रभावित कर मत प्राप्त किया गया है
इसलिए अनावेदक को उपसरपंच पद पर घोषित की गई निर्वाचन को निरस्त कर पुनः उपसरपंच का निर्वाचन कराया जाना उचित एवं न्यायसंगत होगा। शिकायतकर्ता ने शिकायत के साथ मोटरसायकल क्रय करते समय की गई छायाचित्र संलग्न है उक्त तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई है जिसके आधार पर आवेदक द्वारा संबंधित पंचों से पुछताछ की गई तो उन्होंने मौखिक रूप से मोटरसायकल लेना स्वीकार किये हैं तथा उपयोग भी कर रहे हैं। बहरहाल अब देखना है कि इस शिकायत पर क्या कार्यवाही होती है?