राज्य

CG. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर भैंस से जा टकराई एक की मौत, दूसरा युवक गंभीर….

CG. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर भैंस से जा टकराई एक की मौत, दूसरा युवक गंभीर....

CG. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर भैंस से जा टकराई एक की मौत, दूसरा युवक गंभीर….

बिलासपुर : बिलासपुर में  देर शाम नेशनल हाईवे क्रमांक 130 पर तेज रफ्तार बाइक भैंस से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गए। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र की है। बेलतरा निवासी अमित राज और नितिन कुमार सोनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से निकले थे। अभी दोनों नवापारा के पास पहुंचे थे। इस दौरान रिमझिम बारिश हो रही थी। उनकी बाइक की रफ्तार तेज थी।

तभी सड़क पर बैठे भैंस से उसकी बाइक का हेंडल टकरा गया, जिससे दोनों गिर गए। हादसे में बाइक चला रहे नितिन के सिर पर गंभीर चोंटें आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक के पीछे बैठा अमित राज गंभीर रुप से घायल हो गया। इस घटना के बाद उन्हें सड़क पर पड़े देखकर लोगों ने तत्काल रतनपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद नीतिन को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल अमित को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर जिस जगह हादसा हुआ, वहां कुत्ता मरा हुआ था,

जिसे अचानक देखकर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर भैंस से टकरा गई, जिसके चलते ये हादसा हुआ। नेशनल हाईवे सहित सड़कों पर बैठे मवेशियों से बारिश में हादसे का खतरा बढ़ जाता है। वहीं, भारी वाहनों से मवेशियों की जान को भी खतरा रहता है। इसे लेकर हाईकोर्ट ने राज्य शासन को सख्त आदेश दिया है। साथ ही कहा है कि सड़कों पर मवेशी न रहे, इसे सुनिश्चित करे। लेकिन, हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सड़कों पर बैठे मवेशियों को हटाने में प्रशासन नाकाम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button