बरमकेला के लेन्ध्रा में सूना मकान का ताला तोड़कर ड़ेढ़ लाख रूपये की चोरी
बरमकेला थाना में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध
सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला पुलिस थानार्न्तगत आने वाला ग्राम लेन्ध्रा में दुर्गा पूजा में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गये मालाकार परिवार के सूने मकान में अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर 35 हजार रूपये नगद सहित डेढ़ लाख रूपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया। बरमकेला पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार हरिशंकर मालाकार पिता बैशाख मालाकार उम्र 29 वर्ष जाति माली मु.पो. लेन्धरा थाना बरमकेला जिला सारंगढ बिलाईगढ छ.ग. का मुल स्थायी निवासी उन्होने बताया कि दिनांक 08.10.2024 को रात्री करीबन 10.30 बजे सपरिवार घर के दरवाजे में ताला लगाकर दुर्गा मंच के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गये थे। कि करीबन 1.55 रात्रि के घर वापस अपने पत्नि के साथ आये फिर मेन गेट के ताला को खोलकर अंदर गये तो देखे कि घर अंदर के दरवाजे खुला हुआ एवं अलमारियों का लक को तोड कर दरवाजा खुला तथा अलमारी का सामान बिखरा हुआ पडा था।
फिर गांव एवं पुलिस को घर में चोरी होने का सुचना दिये। सामानो को चेक करने पर पता चला कि अलमारी में रखे सोना का हार 17.50 ग्राम कीमत 82000/रू (बियासी हजार रूपये), पायल चांदी का तीन जोडी, सोने का मंगल सुत्र, सोने का पदक माला, कान के सोने का करनफुल, चांदी का अंगुठी 4 नग, बिछिया 6 नग एवं नगद रकम 35000 रू (पैंतीस हजार) कुल सोना चांदी एवं नगद रकम लगभग 1,50000 रू (एक लाख पच्चास हजार रूपये) को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। बरमकेला पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।