जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़ में खाद्य औषधि विभाग की टीम ने मारा छापा,  2 लाख 24 हजार का दवा जप्त

सारंगढ़ में खाद्य औषधि विभाग की टीम ने मारा छापा,  2 लाख 24 हजार का दवा जप्त

सारंगढ़ में खाद्य औषधि विभाग की टीम ने मारा छापा,  2 लाख 24 हजार का दवा जप्त

सरस्वती मेडिकल संचालक के घर में मिला 14 प्रकार का बिना लाइसेंस का दवा
एंटीबायोटिक के 3 नकली दवा के संदेह पर जांच के लिए भेजा गया लैब

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
जिला मुख्यालय सारंगढ़ के मेडिकल दुकानों में नकली दवाई तलाशी गई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के रायपुर और रायगढ़ की टीम द्वारा सरस्वती मेडिकल के संचालक खेमराज बानी के घर पर दबिश दी गई, जहां नकली औषधि के संबंध में जांच की गई, जहां रायगढ़ टीम द्वारा 2 लाख 24 हजार रूपये का दवाई जप्त की गई। यह जांच 16 दिसंबर 2025 को की गई। नकली दवाई तलाशी अभियान अंतर्गत संयुक्त टीम द्वारा खेमराज बानी सारंगढ़ के मकान में दबीश देने पर बिना औषधि लाइसेंस के घर पर विभिन्न प्रकार के एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, औषधियों का भंडारण पाया गया।

मौके पर क्रय विक्रय दस्तावेज, लाइसेंस की कॉपी खेमराज बानी द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया तब टीम ने प्रथम दृष्टि में, औषधि एवं सौंदर्य प्रसाधन सामग्री अधिनियम की धारा 18 सी,  दंडनीय धारा 27 (3) ii/2 के तहत कार्रवाई किया गया। फॉर्म 16 में विधिवत जब्ती किया गया जिसमें कुल 14 प्रकार के दवाइयां पाई गई जिसका मूल्य 224000 है।नकली औषधि के संदेह के आधार पर तीन दवाईयों का नमूना भी जब्त कर जांच के लिए रायपुर लैब भेजा गया।
प्रकरण में विवेचना जारी है। कार्यवाही में मुख्य रूप से खाद्य निरीक्षक अमित राठौर,  विजय राठौर, शाश्वत तिवारी, वरुण पटेल उपस्थित थे।

जब्त दवाईयां

जब्त दवाईयों में मुख्यतः एंटीबायोटिक  मक्सीमेड, सीवी 625, एलमॉक्स सीवी 625, सेफक्सी प्लस, महाजोन
एसबी, पिरोक्सी इंजेक्शन, एवीगेट 500 (muximed, cv625, almox cv625, cefxiplus, mahazonesb, prioxy
inj., awigevt 500) पाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button