प्रदेशभर के 5 दर्जन से ज्यादा कर्मचारी अधिकारी संगठन सरकार के खिलाफ लामबंद- गिरवर निराला
बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ भाजपा के युवा हस्ताक्षर और सक्रिय नेता गिरवर निराला ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि इस सरकार के भ्रष्ट्र तंत्र से तंग आकर चुनावी साल में सरकार को घेरने प्रदेशभर के 5 दर्जन से ज्यादा कर्मचारी अधिकारी संगठन लामबंद हो गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जन घोषणापत्र में किए गए वादे को पूरा कराने पूरे दमखम के साथ नवा रायपुर के तूता धरनास्थल पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। डंडा और झंडा लेकर जून और जुलाई माह में अपनी लंबित मांगों को लेकर हुंकार भरने कर्मचारी-अधिकारी तैयार हैं। जिला प्रशासन के पास धरना- प्रदर्शन की अनुमति के लिए दो दर्जन से ज्यादा संगठनों ने अर्जी लगाई है। एक दर्जन संगठनों को तारीख के साथ अनुमति मिली, बाकी के आवेदन वेटिंग में है। फेडरेशन का कहना है, कांग्रेस पार्टी की सरकार ने अपने जन घोषणापत्र में इन बातों को शामिल तो किया, पर आज तक इस पर अमल नहीं कर पाए। इससे प्रदेशभर के कर्मचारी-अधिकारी नाराज हैं। पिछले 10 साल से छठवें वेतनमान के अनुसार गृहभाड़ा भत्ता दिया जा रहा है, जबकि सातवें वेतनमान के अनुरूप गृहभाड़ा भत्ता मिलना चाहिए। जून और जुलाई में धरना-प्रदर्शन की अनुमति के लिए. दर्जनों ने अर्जी लगाई है। कुछ को मिली तारीख तो कुछ इंतजार में बैठे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो आने वाले दिन इस सरकार के अनुकूल तो बिल्कुल भी नही होंगे वहीं आने वाले विधानसभा चुनाव में इस निकम्मी सरकार को प्रदेश की जनता उखाड़ फेंकेगी। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से युवा भाजपा नेता गिरवर निराला द्वारा कही गई।