जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

जिला पंचायत क्षेत्र क्र.5 यानि सारंगढ़ विधानसभा को “विधायक” देने वाले सीट पर दिलचस्प और रोचक मुकाबला ! इस क्षेत्र से डीडीसी बनना यानि विधानसभा का टिकट फायनल, रोचक मुकाबले मे कामदा जोल्हे, बैजंती लहरे, अरविंद खटकर और वंदना मनोज लहरे के बीच कसमकश मुकाबला,

जिला पंचायत क्षेत्र क्र.5 यानि सारंगढ़ विधानसभा को “विधायक” देने वाले सीट पर दिलचस्प और रोचक मुकाबला ! इस क्षेत्र से डीडीसी बनना यानि विधानसभा का टिकट फायनल, रोचक मुकाबले मे कामदा जोल्हे, बैजंती लहरे, अरविंद खटकर और वंदना मनोज लहरे के बीच कसमकश मुकाबला,

जिला पंचायत क्षेत्र क्र.5 यानि सारंगढ़ विधानसभा को “विधायक” देने वाले सीट पर दिलचस्प और रोचक मुकाबला ! इस क्षेत्र से डीडीसी बनना यानि विधानसभा का टिकट फायनल, रोचक मुकाबले मे कामदा जोल्हे, बैजंती लहरे, अरविंद खटकर और वंदना मनोज लहरे के बीच कसमकश मुकाबला,

भाजपा ने किसी को भी अधिकृत उम्मीदवार नही बनाया,
कांग्रेस को इस सीट पर नही मिला प्रत्याशी? बसपा समर्थित वंदना लहरे को कांग्रेस ने दिया
सर्मथन,
24 ग्राम पंचायत के 41 हजार से अधिक मतदाता करेगें अपना डीडीसी का सलेक्शन,
भाजपाई आपस में जमकर लड़ रहे है इस सीट पर,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में चल रह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सारंगढ़ ब्लाक के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-5 में दिलचस्प और रोचक मुकाबला होने के आसार दिख रहे है। दिग्ग्जो के मैदान पर उतरने से भाजपा ने किसी को भी अपना समर्थित उम्मीदवार नही बनाया है वही कांग्रेस को इस सीट पर प्रत्याशी नही मिला जिसके कारण से बसपा नेत्री श्रीमती वंदना लहरे को कांग्रेस ने अपना सर्मथन दिया है। इस सीट पर भाजपा नेताओ मे पूर्व विधायक कामदा जोल्हे, निर्वतमान डीडीसी श्रीमती बैजंती नंदू लहरे, पूर्व डीडीसी की पत्नी अरविंद संतोषी खटकर चुनावी मैदान में है जिसके कारण से किसी को भी अधिकृत नही किया गया। 24 ग्राम पंचायत के 41180 मतदाता इस जिला पंचायत क्षेत्र से अपना सदस्य का 23 फरवरी को चुनाव करेगें।

24 ग्राम पंचायत शामिल है जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 5 में सारंगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 5 के लिए अनुसूचित जाति महिला पद हेतु संबंधित 24 ग्राम पंचायत में पासीद, मल्दा (अ), दहिदा, भद्रा, सिंघनपुर, कोसीर, पाट, अंडोला, जशपुर, कुम्हारी, भांठागांव, कपिस्दा (अ), बरदुला, तिलाईदादर, गन्तुली बड़े, मुड़वाभांठा, सिलियारी, उच्चभिट्ठी, बरभांठा (ब), जसरा, गन्तुली छोटे, डडाइडीह, रीवापार, बटाउपाली (अ) शामिल है। 41180 मतदाता करेगें जिला पंचायत सदस्य का चुनाव

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक-5 मे कुल 41180 मतदाता जिला पंचायत सदस्य के लिये अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। मतदाताओ की संख्या के आधार पर यह जिले का दूसरा सबसे बड़ा जिला पंचायत क्षेत्र है। यहा पर मतदान का प्रतिशत भी काफी उच्च होते आया है इस आधार पर यह क्षेत्र सर्वाधिक दिलचस्प और संघर्षपूर्ण जिला पंचायत के हॉट सीट में गिना जा रहा है।

कुल 5 उम्मीदवारो के बीच है मुकाबला

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक-5 में सदस्य के लिये कुल 5 उम्मीदवार मैदान में है। अजा महिला के आरक्षित इस जिला पंचायत सीट से अरविंद संतोषी खटकर को दो पत्ती छाप मिला हुआ है। वही बैजंती नंदू लहरे को उगता सूरज छाप मिला हुआ है। इसी प्रकार से श्रीमती फिरतीन बाई भारती को पतंग छाप और कु.कामदा जोल्हे को छाता छाप मिला हुआ है। इस सीट पर वंदना मनोज लहरे को गाड़ी छाप चुनाव चिन्ह मिला हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button