
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत चुनाव : सरिता मुरारी नायक, डां.अभिलाषा नायक, अजय नायक और श्रीमती सहोद्रा सिदार ने जिला पंचायत चुनाव में हासिल किया जीत
बरमकेला विकासखंड़ के सभी चारो सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशियो की शानदार जीत
सरिता मुरारी नायक ने साढ़े लगभग 10 हजार व्होटो से जीता चुनाव,
अजय जवाहर नायक ने 570 व्होट से पवन अग्रवाल को हराया,
डां.अभिलाषा कैलाश नायक 5 हजार व्होटो से जीती चुनाव,
सहोद्रा सिदार ने 900 व्होटो से हासिल किया जीत
ओ.पी.चौधरी का चला जादू, बरमकेला अंचल में भाजपा की सुनामी,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज बरमकेला विकासखंड़ मे मतदान और मतगणना का कार्य संपन्न हो गया। देररात तक चले मतगणना में जिला पंचायत के सभी चारो सीट पर भाजपा समर्थित उम्मीवारो विजयी हुए है। जिला पंचायत चुनाव में श्रीमती सरिता मुरारी नायक, अजय जवाहर नायक, डां.अभिलाषा कैलाश नायक और श्रीमती सहोद्रा सिदार ने शानदार जीत हासिल किया। बरमकेला विकासखंड़ में कुल 96 ग्राम पंचायत, 25 जनपद सदस्य और 4 जिला पंचायत सदस्य का चुनाव आज संपन्न हुआ जिसमें 88.74 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 1.12 लाख वोटरो मे से 1 लाख वोटर ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बरमकेला अंचल का त्रिस्तीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन काफी सर्तक था। राजनितिक रूप से जागरूक क्षेत्र माने जाने वाले बरमकेला अंचल में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराना प्रशासन के लिये बड़ी चुनौती थी। किन्तु प्रशासन की मजबूत तैयारियो के कारण से चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। यहा कुल 1.12 लाख मतदाताओ में से 1 लाख मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देर रात तक पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के लिये मतगणना का काम संपन्न हो गया है कल इसका टेबुलेशन करके निर्वाचन की घोषणा किया जायेगा। वही सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत के प्रतिष्ठापूर्ण और रोचक चुनाव पर सबकी नजर लगी हुई थी।
जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक-1 से भाजपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमता सरिता मुरारी नायक ने लगभग 9600 व्होटो से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार श्रीमती अनिता पात्रे को हराकर विजयश्री हासिल किया। वही संघर्ष और रोचक चुनाव में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-2 में भाजपा समर्थित उम्मीदवार अजय जवाहर नायक ने अपने कांग्रेस के पवन अग्रवाल और यशवंत नायक को हराया। अजय नायक की यह जीत 570 व्होटो की रही। वही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-3 से भाजपा समर्थित उम्मीदवार डां.अभिलाषा कैलाश नायक ने श्रीमती मोंगरा बाई बाबूलाल पटेल को लगभग 5 हजार व्होटो से परास्त किया। जबकि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक-4 से भाजपा समर्थित उम्मीदवार श्रीमती सहोद्रा सिदार ने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार श्रीमती परणिता बरिहा को 800 से अधिक व्होटो से हराया। जिला पंचायत सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिये कुल 14 सदस्यो मे से आज 4 सदस्यो का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें भाजपा समर्थित उम्मीदवारो ने सभी चारो सीट पर कब्जा कर कांग्रेस का सूपडा साफ कर दिया। ओ.पी.चौधरी का चला जादू, बरमकेला अंचल में भाजपा की सुनामी, बरमकेला अंचल के जिला पंचायत के सभी चार सीटो को लेकर ओ.पी.चौधरी ने कुशल रणनिति के साथ चुनावी मैदान में उम्मीदवार उतारे थे। उनके द्वारा भाजपा समर्थित उम्मीदवारो के पक्ष मे प्रचार भी किया गया। जिसका परिणाम यह आया कि जिला पंचायत के सभी 4 सीटो पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारो ने कब्जा कर कांग्रेस का सूपडा साफ कर दिया। भाजपा की इस सुनामी के पीछे सिर्फ ओ.पी.चौधरी का हाथ है जिनके कुशल नेतृत्व मे भाजपा ने सभी सीटो पर विजय हासिल किया। वही बरमकेला अंचल में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। इन सभा चारो सीटो पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारो की भारी विजय से सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत में भाजपा का बहुमत होने का आसार काफी ज्यादा हो गये है। कांग्रेस को बहुमत के लिये बचे 10 सीटो मे से 8 सीटो पर जीतना जरूरी है वही भाजपा को बचे 10 सीटो मे से सिर्फ 4 सीट पर ही विजय प्राप्त करनी है। इस समीकरण के हिसाब से देखा जाये
तो भाजपा का जिला पंचायत सारंगढ़-बिलाईगढ़ पर कब्जा होने के आसार साफ-साफ नजर आ रहे है।