डॉ. भानुप्रिया के परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप, भाई ने कहा- उसे मानसिक रूप से किया जाता था प्रताड़ित, जांच में जुटी पुलिस
बिलासपुर। बिलासपुर के मेडिकल कॉलेज सिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में MBBS महिला डॉक्टर की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मृतिका के परिजनों ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अस्पताल स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि मृतका के भाई अखिल सिंह ने मीडिया से कहा कि डॉ. भानुप्रिया को उसके अस्पताल स्टाफ द्वारा मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके चलते वह परेशान थी और इसी वजह के चलते उसने यह जानलेवा कदम उठाया है। अखिल ने इस मामले की उचित जांच कर जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
गौरतलब है कि अंबिकापुर जिले के सूखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में MBBS डॉक्टर भानुप्रिया सिंह पदस्थ थीं। बीते शनिवार को मृतका भानुप्रिया दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए बिलासपुर आई हुई थीं और सिम्स गर्ल्स हॉस्टल स्थित सहेली के कमरे में रुकी हुई थीं। यहां रविवार की दोपहर 12 बजे के करीब सिम्स गर्ल्स हॉस्टल में हड़कंप मच गया, जब भानुप्रिया ने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतका के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी सहेलियों ने आकर देखा तो भानुप्रिया फांसी के फंदे पर लटक रही थीं। जिसे सहेलियों ने मिलकर पंखे से उतारा और घटना की सूचना कोतवाली पुलिस सहित प्रबंधन को दी।
पुलिस ने मोबाइल फोन समेत अन्य दस्तावेज किया जब्त
मामले में कोतवाली पुलिस ने भानुप्रिया के शव का पंचनामा कर जांच शुरू की है और मोबाइल फोन समेत अन्य दस्तावेज को जब्त कर आगे की विवेचना कार्रवाई में जुटी हुई है।