जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन : शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ पंचायत चुनाव साल्हेओना के तीन मतदान केंद्रों में ग्रामीण मतदाताओं में भारी उत्साह

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन : शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ पंचायत चुनाव साल्हेओना के तीन मतदान केंद्रों में ग्रामीण मतदाताओं में भारी उत्साह

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन : शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ पंचायत चुनाव साल्हेओना के तीन मतदान केंद्रों में ग्रामीण मतदाताओं में भारी उत्साह

साल्हेओना,
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत प्रथम चरण का चुनाव सोमवार को जनपद पंचायत बरमकेला के 96 मतदान केंद्रों में मतदान अधिकारियों की अलग अलग टीम के माध्यम से कराया गया। ग्राम पंचायत मुख्यालय साल्हेओना में तीन मतदान केंद्र बनाए गए थे। ऐसे में मतदान की शुरुआत सुबह 7 बजे से मतदाता पहुंचने लगे और दोपहर 1 बजे तक लंबी कतारें लगी रही। ग्राम सरकार बनाने के लिए मतदाताओं ने सारे काम काज बंद कर वोट डालने के लिए उत्साहपूर्वक भाग लिया। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ग्राम पंचायत मुख्यालय साल्हेओना में तीन सरकारी स्कूल भवनों को मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान केंद्र क्र. 7 को वार्ड क्र. 1 से 4 , मतदान केंद्र क्र. 8 में वार्ड क्र. 5 से 10 तक और मतदान केंद्र क्र. 9 में वार्ड क्र. 11 से 16 तक के मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग करते हुए बैलेट पेपर में सरपंच, पंच, जनपद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य में अपनी मुहर लगाई। मतदान केंद्र क्र.7 में सर्वप्रथम दुलोमणि एक्का ने वोटिंग की। उसके बाद धीरे धीरे मतदाताओं की भीड़ पहुंचने लगा।

वही महिलाओं ने ग्रुप बनाकर सास – बहू अथवा जेठानी – देवरानी
के साथ पहुंचीं थी। इसी तरह दोनों अन्य केंद्रों में भी ऐसा ही नजारा रहा। मतदाताओं की सुविधा के लिए बाहर छांव, पेयजल व मतदान पर्ची काउंटर था। साथ ही शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल व चार ग्राम कोटवार तैनात रहे। मतदान केंद्र क्र. 9 में निर्धारित समय 3 बजे के बाद भी कतार लगा हुआ था। इसके लिए पीठासीन अधिकारी ने उपस्थित मतदाताओं को टोकन वितरण कर दिया था। मतदान केंद्र क्र.7 में 421 मत पडे। मतदान केंद्र क्र. 8 में 419 और मतदान केंद्र क्र. 9 में 420  मत पडा़। तीनों केंद्र में कुल मतदाता 1455 है। यहां 86 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि मतगणना की प्रक्रिया शाम 4 बजे शुरु हो गया था लेकिन समाचार लिखे जाने तक किसी का परिणाम की जानकारी नहीं मिल सका था। मतगणना जानने के लिए ग्रामीणों के अलावा प्रत्याशियों के समर्थक मतदान केंद्रों के मुख्य गेट बाहर जमवाडा लगाए हुए थे।

वार्ड बदलने से हुई परेशानी

गांव के मतदाताओं का अपने वार्ड से दूसरे वार्ड में मतदाता सूची में नाम रहने से भारी परेशानी हुई। वार्ड क्र. 2 के यशवंत सहिस पिता राममिलन का नाम वार्ड क्र. 1 में था। वही वार्ड क्र. 8 की प्रिया पटेल पिता बंशीधर का नाम वार्ड क्र. 19 दादरपाली में होने से दो किलोमीटर का सफर तय वोटिंग की। वार्ड क्र. 16 की सुजाता सिदार पति मधुसूदन का नाम भी वार्ड क्र. 4 में था। मतदाता सूची में नाम गायब, नहीं कर पाए वोटिंग साल्हेओना के वार्ड क्र. 14 निवासी बिनु महंत पति सुभाष और शांति महंत पति मंगलदास ने बताया कि मतदाता सूची में उनका नाम उल्लेख ही नहीं था। ऐसे में मतदान करने से वंचित रह गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button