
”भटगांव” में एक ट्रक धान जप्त फर्जी कागज से कर रहे थे सप्लाई…

सारंगढ़ बिलाईगढ़. सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में धान खरीदी से पहले शुरू हो गई थी अवैध धान परिवहन पर कार्यवाही और लगातार जिले में कार्यवाही का शिलशिला बढ़ता जा रहा है आपको बता दे फिर एक बार एक ट्रक धान विभाग ने जप्त किया है
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के भटगांव में बुधवार की देर रात करीबन 11:00 बजे बिलाईगढ़ एसडीएम एवं मंडी सचिव की संयुक्त टीम ने अवैध धान से भरा ट्रक को जप्त किया जांच करने पर पता चला कि ट्रक के अंदर 848 कट्टा यानी 339 क्विंटल अवैध धान भी है जिसको भी छत्तीसगढ़ मंडी अधिनियम के तहत जप्त किया गया
बिलाईगढ़ एसडीएम प्रफुल्ल रजत ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के चालान की कॉपी को लेकर ट्रक क्रमांक CF07 BS1193 का ड्राइवर गोपाल देहरी पिता केशव देहरी जांजगीर चांपा जिले के खोखसा से यह अवैध धान का परिवहन कर रहा था। जिसे भटगांव चौक में प्रशासन की टीम ने पकड़ा और जांच करने पर अवैध रूप से धान परिवहन करते पाया गया। जिसे मंडी अधिनियम के तहत जप्त किया गया। उक्त कार्यवाही के दौरान एसडीएम के साथ मंडी सचिव शेख अब्दुल रहमान, मंडी इंस्पेक्टर मनीष सिंह एवं शुभम सोनी भी मौजूद रहे ।



