जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

चोरी करने के नियत से घर घुसे दो लोगो को घरवालो ने दौड़ाकर पकड़ा, 6 हजार रूपये की चोरी पकड़ी बिलाईगढ़ पुलिस ने दोनो के खिलाफ दर्ज किया अपराध,

चोरी करने के नियत से घर घुसे दो लोगो को घरवालो ने दौड़ाकर पकड़ा, 6 हजार रूपये की चोरी पकड़ी बिलाईगढ़ पुलिस ने दोनो के खिलाफ दर्ज किया अपराध,

चोरी करने के नियत से घर घुसे दो लोगो को घरवालो ने दौड़ाकर पकड़ा, 6 हजार रूपये की
चोरी पकड़ी बिलाईगढ़ पुलिस ने दोनो के खिलाफ दर्ज किया अपराध,

शादी में गांव गया परिवार रात को वापस आ गया इसलिये पकड़ाये चोर,
बीएनएस 3(5) 305 331(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बिलाईगढ़ पुलिस थाना के अर्न्तगत आने वाला ग्राम-गोबरा में सूने घर मे घुसे दो चोर को घरवालो के द्वारा पकड़े जाने का मामला सामने आया है। घरस्वामी उत्तरा साहू की शिकायत पर बिलाईगढ़ पुलिस ने दोनो संदिग्ध आरोपी राजू खान और गनीप खान के खिलाफ बीएनएस 3(5) 305 331(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार उत्तरा कुमार साहू पिता बाबूलाल साहू उम्र 50 वर्ष पता ग्राम गोरबा मुहल्ला जूनाडीह थाना बिलाईगढ का निवासी है उन्होने बताया कि दिनांक 01.03.2025 को सपरिवार सभी लोग गनेश्वर चंद्रा के घर में शादी मे गये थे रात्रि करीबन 01.30 बजे घर वापस आये तो दो व्यक्ति हमारे घर के दरवाजे के पास दिखे आवाज सुनकर भागने लगे तब उत्तरा साहू और उसके गांव के लोग व उसके घर के सदस्यो ने उन दो आदमी का पीछा किये और कुछ दूरी पर उनकों पकडे। पूछताछ करने पर एक व्यक्ति ने अपना नाम गनीप खान व दूसरा व्यक्ति ने अपना नाम राजु खान उर्फ रिजवी बताया राजू खान ने बताया कि जिस घर मे घूसे थे उस घर से हम लोग एक हफ्ते से रैकी कर रहे थे

और आज रात मे दरवाजा का सांकल को तोडकर चोरी करने घुसे थे। सभी लोग उन दोनो चोर को अपने साथ लेकर आये जहा पर उत्तरा साहू ने अपने घर चेक किया तो घर के टेबल मे रखा हुआ एक चांदी का पायल और बेन्टेक्श का माला और चांदी की अंगूठी व बिछिया जो एक ज्वेलरी पर्स में रखे थे वह नही था और 800 रूपये नगद जो टीवी के उपर रखा था वह भी नही था मेरे घर से दोनो चोर के द्वारा चांदी के जेवर कीमती करीबन 52 सौ रूपये व नगदी रकम 800 सौ रूपये कुल 6000 की चोरी किये है। यह कृत्य राजु खान व गनीप खान ने किये है दोनो चोर को घरवालो लोगो ने पकडा है जिसे बिलाईगढ़ पुलिस के पास लेकर आये है। घरस्वामी उत्तरा साहू की शिकायत पर बिलाईगढ़ पुलिस ने दोनो संदिग्ध आरोपी राजू खान और गनीप खान के खिलाफ बीएनएस 3(5) 305 331(4) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button