
सारंगढ़ गोलीकांड़ के मुख्य आरोपी कृष्णा राजपूत को पुलिस ने किया गिरफ्तार,
कुल 2 नग पिस्टल और 17 नग बुलेट जप्त !
अंचल में दहशत फैलाने वाले गैंग के सदस्य दबोचे गये,
सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा आरोपी गिरफ्तारी में प्राप्त की गई बड़ी सफलता,
आरोपी को मिरौनी डैम के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया,
आरोपी के कब्जे से 01 नग पिस्टल व 17 नग बुलेट जप्त,
निशानदेही पर 1 नग पिस्टल और बरामद,
सारंगढ़ को अपराधगढ़ बनाने के लिये बनाया जा रहा था गैंग?
रेत माफिया से लेकर गोली मार हत्या तक का सफर?
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की शांत फिजा मे जहर घोलने वाले रेत माफिया और मामूली कहासुनी पर अवैध पिस्टल से गोली मारकर हत्या करने वाले कृष्णा राजपूत का आज सारंगढ़ पुलिस ने मिरौनी बांध के पास घेराबंदी करके पकड़ लिया। मूलत: राजस्थान के धौलपुर जिला के राजखेड़ा गांव के निवासी कृष्णा राजपूत के पास 1 नग पिस्टल तथा 17 नग बुलेट बरामद किया गया। वही उसके निशानदेही पर उसके साथी के घर एक और पिस्टल को बरामद किया गया। जिससे सारंगढ़ अंचल में दहशत मचाने को षड़यंत्र का पर्दाफाश हो गया। पंचायत चुनाव में भी कृष्णा और उसके गैंग और पिस्टल का रोल दहशतगर्दी के लिये उपयोग राजनितिक संरक्षणदाता कर सकते थे इस बात से भी इंकार नही किया जा सकता है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सलमान अंसारी के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया की दिनांक 13.02.2025 के रात्रि करीबन 9 बजे दुकान सूर्या बेकरी रानीसागर के बाहर प्लास्टिक जलाने की बात क़ो लेकर संध्या रेस्टोरेंट की मालकिन ललिता बघेल, गौरी बरेठ व अन्य के साथ आकर मुझे गंदी गंदी गली गलौच करने लगी और फिर वहां अपने अन्य साथियो क़ो बुला ली जिसमे एक व्यक्ति अपने बलेनो कार क्रमांक CG 14 MK 0727 से निकल कर अपने हाथ मे पिस्तौल रख कर गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ मे रखे पिस्तौल से मेरे साथी मुखलाल मांझी क़ो सीने मे गोली मार दिया जिससे वहां जमीन मे गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ,विवेचना के दौरान पूर्व मे चार आरोपियों क़ो गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था एक मुख्य आरोपी कृष्णा सिंह राजपूत घटना दिनांक से फरार था।
पुलिस अधीक्षक महोदय पुष्कर शर्मा के मार्गदर्शन में एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय,एसडीओपी श्रीमति स्नेहिल साहू,डीएसपी मुख्यालय अविनाश मिश्रा, एसडीओपी बिलाईगढ़ विजय ठाकुर के नेतृत्व में विभिन्न टीम गठित कर थाना सिटी कोतवाली के अप0क्रं0- 75/2025 धारा- 296,191(2),191(3),190,109,103 (1) BNS व 25,27 आर्म्स एक्ट के आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए। जिसे पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित कर अलग अलग संभावित दिशा मे भेजा गया एवं तकनीकी प्रयोग से आरोपी क़ो घेरा बंदी कर मिरौनी डेम के पास पकड़ कर अभिरक्षा मे लिया गया एव उसके पास से 01 नग पिस्टल और 17 नग बुलेट जप्त किया गया अपराध कबूल करने पर विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया | उपरोक्त कार्यवाही में जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ पुलिस के समस्त स्टाफ की प्रमुख भूमिका रही। चिंकी भाराद्धाज और जर्नादन टंडन के निवास में एक और पिस्टल बरामद इस गोलीकांड़ के मुख्य आरोपी कृष्णा राजपूत के गिरफ्तारी के बाद पूछताछ मे उनके बयान के आधार पर उसके साथी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी पिता वीरेंद्र भारद्वाज उम्र 28 वर्ष व जनार्दन टंडन उम्र 40 वर्ष दोनों साकिनान सिंघनपुर के घर दबिश देने पर उनके कब्जे से अवैध हथियार 1 नग पिस्टल बरामद होने पर थाना कोसीर में अप क्र-58/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विधिवत कार्यवाही की गई। जिसमें आरोपी कृष्णा सिंह राजपूत की पतासाजी के दौरान उसके साथी दिलीप यादव उर्फ गब्बर पिता रामकिसन यादव, उम्र 24 वर्ष साकिन सिंघनपुर के घर दबिश देने पर उसके कब्जे से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद होने से आरोपी के विरुद्ध अप क्र. 56/25 धारा 34(2),59(क)आब अधिनियम पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई। इसी दौरान कृष्णा सिंह राजपूत की पत्नी के भतीजे चमन लहरें पिता किशुन लहरें ,उम्र 23वर्ष साकिन सिंहनपुर के घर दबिश देने पर चमन लहरे के कब्जे से उसके घर आंगन से 50 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। जिस पर विधिवत कार्यवाही करते हुए थाना कोसीर में अपराध क्रमांक 57/25 धारा 34(2),59(क)आब अधिनियम पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, आरोपी चमन लहरे को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। राजस्थान से आकर यहा दहशत का जहर घोलने मे सक्रिय था कृष्णा?
इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के धौलपुर जिला के राजखेड़ा गांव के निवासी कृष्णा राजपूत की शादी सिंघनपुर मे हुई है। गत सालभर से कृष्णा अपने ससुराल सिंघनपुर सारंगढ़ में निवासरत है। मिरौनी बैराज के पास अवैध रूप से रेत उत्खनन का कार्य करने के लिये उसमें दहशत का वातावरण बनाया और चंद माह पूर्व सिंघनपुर के ग्रामवासियो को अवैध रत उत्खनन के लिये शिकायत नही करने का दबाव बनाते हुए धमकी दिया और गांव में पिस्टल लहराया था जिसकी शिकायत कलेक्टर सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पास गांववासियो ने किया था। फिर भी राजनितिक संरक्षण में फल-फूल रहा कृष्णा राजपूत पर कोई कार्यवाही नही हुई जिससे उसका मनोबल बढ़ता गया। जिसके कारण से सारंगढ़ में दो पिस्टल और 18 नग बुलेट साथ मे रखकर दहशत का वातावरण सारंगढ मे बनाने का मंशा रखा था। राजनितिक संरक्षण के कारण से ही कृष्णा राजपूत के मनोबल मे लगातार बढ़ोत्तरी हुई और जिला मुख्यालय सारंगढ़ में दिन-दहाड़े पिस्टल से गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या कर दिया। चिंकी भाराद्धाज, जर्नादन टंड़न, चमन लहरे सहित कई युवाओ को अपने गैंग में शामिल कर कृष्णा राजपूत दशहतगर्दी का गैंग बनाना चाहता था। किन्तु हत्याकांड़ के बाद हुई उसकी गिरफ्तारी से उसके मंसूबे कामयाब नही हो पाये।