जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़पूछता है सारंगढबिलाईगढ़राज्य

भाजपा नेता ने कहा कि भेंट मुलाकात महज दिखावा……..तो वही शराब घोटाले पर भी कही गई बात……..अंचल के बदहाल सडक पर घेरा गया कांग्रेस को……….इस नेता ने दोनो पार्टीयों को घेरा……..तो वहीं इस कांग्रेस नेत्री ने कहा कि कार्यकाल स्वर्णिम…..पढ़िये सारंगढ़ – बिलाईगढ़ के नेताओं की प्रेस विज्ञप्तियॉं

युवाओं से भेंट मुलाकात महज दिखावा- डॉ. दिनेश लाल जांगड़े

एमबीबीएस, एमडी शिशु रोग विशेषज्ञ, प्रदेश भाजपा विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सह प्रभारी जगदलपुर अजा मोर्चा डॉ. दिनेश लाल जांगड़े ने प्रेस के माध्यम से कहा कि इन दिनों युवाओं को रिझाने के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा युवाओं के साथ संवाद का कार्यक्रम किया जा रहा है। यह कार्यक्रम युवाओं के साथ भेट मुलाकात नही बल्कि सेट मुलाकात है। चुंनिदा युवाओं से सवाल लिये जाते हैं उसमें भी पहले से तैयारी करवायी जाती है और सवाल जवाब सभी सेट रहते हैं। अधिकारियों को बकायदा पत्र लिखकर उन्हे पहले तैयारी करवाने जैसी चीजें सभी के संज्ञान में हैं। पुरे पौने पांच वर्षों तक प्रदेश में युवाओं को ठगने के बाद चुनाव आने पर युवाओं को पुनः ठगने का कार्य चल रहा है। युवा संवाद में कठिन सवाल करने वालों से माईक छिन लिया जाता है, कठिन सवालों के जवाब नही दिये जाते हैं। युवाओं के नाम पर अधिकांश तौर पर कांग्रेस के ही कार्यकर्ता शिरकत करते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो युवा संवाद महज दिखावा से ज्यादा कुछ नही है। इस सरकार का जाना तय है और आने वाले चुनाव में बुरी गत यह कांग्रेस की हार होगी। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा के युवा हस्ताक्षर और युवा नेता दिनेश लाल के द्वारा कही गई।

केन्द्र सरकार का यह कदम सराहनीय- प्रियदर्शिनी दिव्य

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ जिला सह संयोजक श्रीमती प्रियदर्शिनी दिव्य ने प्रेस के माध्यम से बताया कि केंद्र की मोदी सरकार कई साल पुराने कानून में संशोधन करने जा रही है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने ’रजिस्ट्रेशन ऑफ बर्थ एंड डेथ .(अमेंडमेंट) बिल 2023’ बीते दिनों पेश किया है। इस बिल के कानून बनने के बाद बर्थ सर्टिफिकेट को सिंगल डाक्यूमेंट की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। यानि कि यही सर्टिफिकेट पढ़ाई से लेकर नौकरी तक जहां भी जन्मतिथि की जरूरत पड़ेगी इसे ही मान्य माना जाएगा। इस विधयेक के तहत, रजिस्ट्रार को बर्थ और डेथ का फ्री में रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसका सर्टिफिकेट सात दिन के भीतर संबंधित व्यक्ति को देना. होगा। इतना ही नहीं, अगर रजिस्ट्रार के किसी कामकाज से कोई शिकायत है तो 30 दिन के भीतर उसकी अपील करनी होगी। रजिस्ट्रार को अपील की तारीख से 90 दिन के भीतर अपना जवाब देना होगा। दूसरे शब्दों में कहें तो जन्म प्रमाण पत्र एकल दस्तावेज के रूप में काम करेगा। किसी शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश लेना हो, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो, पासपोर्ट बनवाना हो, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराना हो, आधार कार्ड बनवाना हो, विवाह का पंजीकरण कराना हो या फिर सरकारी नौकरी में नियुक्ति पाना हो, हर जगह यही प्रमाण पत्र मान्य होगा। केन्द्र सरकार का यह कदम आने वाले दिनों में बेहद लाभकारी साबित होगा। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेत्री प्रियदर्शिनी दिव्य के द्वारा कही गई।

प्रदेश वासियों को रीपा से हो रहा लाभ- सीता चिंता पटेल

जिला पंचायत के योजना समिति, संचार समिति, कृषि समिति एवं स्वच्छता समिति सदस्य व कांग्रेस की ऊर्जावान नेत्री श्रीमती सीता चिंता पटेल ने प्रेस के माध्यम से कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने ’ग्राम स्वराज’ के महात्मा गांधी के सपने को साकार करने अपनी महत्वाकांक्षी योजना महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क यानी रीपा’ को लागू किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की यह सोच थी, कि ग्रामीण से लेकर शहरी इलाकों तक हर हाथ को काम मिले, चाहे वह पुरुष हों या महिलाएं। आज राज्य सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं की कड़ी में ’रीपा’ योजना ग्रामीण अंचलों के लोगों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। योजना के तहत गांव में स्थित बड़ी अधोसंरचना वाले गोठानों को ग्रामीण औद्योगिक पार्कोंों के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां ग्रामीण उत्पादों व वनोपजों पर आधारित उद्योग स्थापित हो रहे हैं। इन उद्योगों में स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार प्राप्त हो रहा है और गांव में आर्थिक समृद्धि आ रही है। महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्कों की तर्ज पर ही राज्य के शहरी इलाकों के गौठानों को भी औद्योगिक पार्कों के रूप में विकसित करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। राज्य सरकार ने इसके लिए नए बजट में 50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। रीपा में उत्पादित सामग्रियों को ऑनलाइन बाजार जैसे कि अमेजान, फ्लिपकार्ट के माध्यम से ग्राहकों को बेचा जा सकेगा। कुल मिलाकर देखा जाए तो प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश में अनगिनत जनहितैशी कार्य किये जा रहे हैं। उक्त बातें कांग्रेस नेत्री सीता चिंता पटेल के द्वारा कही गई।

महिलाओं के लिए असुरक्षित क्यों हो रहा छत्तीसगढ, सरकार बताए- भारत भुषण जोल्हे

पुर्व जनपद अघ्यक्ष, अधिवक्ता संघ के पुर्व अध्यक्ष एवं भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक, मिलनसार भाजपा नेता भारत भुषण जोल्हे ने कहा कि आईपीसी और स्पेशल एंड लोकल लॉ के मुताबिक छत्तीसगढ़ में वर्ष 2019 में 96561 एवं वर्ष 2020 में 103173 और 2021 में 110633 केस दर्ज हुए। यह सभी हत्या, बलात्कार, अपहरण, दंगा, लूट जैसे मामले दर्ज हुए है। बालिकाओं से हुए दुष्कर्म के प्रकरण भी बढ़े है। प्रिवेंशन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट, यानी पोक्सो के तहत छत्तीसगढ़ में पिछले 1 साल में 2361 केस दर्ज किए गए हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों के खिलाफ हुए अपराधों में आईपीसी और स्पेशल लोकल लॉ के तहत दर्ज मामलों में भी 2021 में इजाफा हुआ। रेकॉर्ड के अनुसार छत्तीसगढ़ में वर्ष 2019 में 5665 वर्ष 2020 में 5056 और 2021 में 6001 मामले दर्ज किए गए थे। बस्तर क्षेत्र में सरकारी पोटाकेबिन से बस्तर की बेटी को उठा कर ले जाने की घटना का जिक्र करते हुए भाजपा नेता ने कहा इस पीड़ा दाई घटना से मन रोष से भर गया है। आश्चर्य इस बात का है कि अपराधियों के मन में सरकार व कानून का कोई भय नहीं है। भाजपा नेता ने सीधे तौर पर कांग्रेस सरकार को अपराधी हितैषी सरकार निरूपित करते हुए कहा प्रदेश अपराधगढ़ बनने की ओर अग्रसर है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेता भारत भुषण जोल्हे के द्वारा कही गई।

शराब घोटालों के तार नाएडा तक जुडे- गिरवर निराला

भारतीय जनता पार्टी के नेता और समाज सेवक गिरवर निराला ने कांग्रेस सरका पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में शराब घोटाला प्रदेश के सबसे बडे घोटालों में से एक है। बीतें दिनों जहां 2000 करोड़ का घोटाला सामने आया था और कई नामचीन हस्तियों पर मामले दर्ज किये गए थे, दो दिन पुर्व फिर से लगभग 1200 करोड़ की हेराफेरी सामने आयी है और फिर से कई चेहरों पर मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की कंपनी में बने नोएडा में पुलिस ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के दो अधिकारियों सहित छत्तीसगढ़ सरकार के तीन अफसरों और रायपुर के महापौर ऐजाज ढेबर के बड़े भाई के खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा और आपराधिक साजिश की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। नकली शराब होलोग्राम छत्तीसगढ़ राज्य विपणन निगम लिमिटेड (सीएसएमसीएल) के पूर्व प्रबंध निदेशक त्रिपाठी और अनवर ढेबर को संघीय एजेंसी ने पहले मामले में गिरफ्तार किया था। आने वाले दिनों में इस सरकार के और भी काले कारनामों से पर्दा उठेगा। इस सरकार के जाने का समय आ चुका है और जनता आगामी चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रही है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेता गिरवर निराला के द्वारा कही गई।

बदहाल सड़कों पर सिर्फ बयानबाजी- अरविंद खटकर

जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति मोर्चा एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य अरविंद खटकर ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में सड़के बदहाल हैं लेकिन अभी तक सिर्फ बयानबाजियों का दौर ही चल रहा है। आज भी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने प्रदेश की सड़कों को चकाचक करने संबंधी बयान दिया है लेकिन यह भी महज बयानबाजी से ज्यादा कुछ भी नही होगा। जिस प्रकार से पुरे पौने पांच सालों में सिर्फ और सिर्फ कागजों पर विकास कार्य दर्शा दिये गए वो जनता को स्पष्ट तौर पर दिख रहे हैं। प्रदेश जो सड़कों का हाल है उससे ज्यादा बदहाली तो सारंगढ़ अंचल की सड़कों का है। वर्तमान में जिला बन चुका सड़क गुणवत्तायुक्त सड़क को तरस रहा है। प्रत्येक कार्यो में जमकर कमीशनखोरी चल रही है। जिस प्रकार से अंचल में सड़को की हालत दयनीय हो चली है कहीं ना कहीं आम जनता के परेशानी का सबसे बड़ा कारण है। आने वाले दिनों में सड़कों की दशा सुधरने की संभावनाएं भी नही दिख रही है। सारंगढ़ विधानसभा में भी सड़कों के मामले में जितने कार्य भाजपा विधायक के कार्यकाल में हुए थे वह आज भी रिकार्ड है। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा के युवा हस्ताक्षर और लोकप्रिय नेता अरविंद खटकर के द्वारा कही गई।

संविदा कर्मियों के मामले में राजनिती की पराकाष्ठा- नंदनी वर्मा

भाजपा महिला मोर्चा की सक्रिय जिलाध्यक्ष सारंगढ़ बिलाईगढ़ एवं पुर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नंदनी वर्मा ने प्रेस के माध्यम से कांग्रेस सरकार और उनके नुमाईंदों को जमकर लताड़ लगाई। भाजपा नेत्री ने कहा कि पांच साल पहले 10 दिनों के भीतर नियमितिकरण का वादा कर सरकार में आने वाली कांग्रेस अपने वायदों से पुरी तरह मुकर चुकी है। मुकरने के साथ साथ जिस प्रकार से उन्हे बर्खास्त किया जा रहा है वह बहुत पीड़ा दायक है। इस सरकार ने इन संविदा कर्मियों की यह हालत कर दी है कि सार्वजनिक तौर पर संविदा कर्मी, सरकार से इच्छा मृत्यू की मांग करने लगे हैं। जनता के सामने इस भ्रष्ट्र सरकार का चेहरा बेनकाब हो चुका है। गंगा जल की झुठी कसम खाकर यह सरकार सत्ता में आयी है लेकिन एक भी वायदों को पुरा नही किया गया है। दिखावों और अपना चेहरा चमकाने की राजनिति करते करते प्रदेश के पुरे पांच साल कांग्रेस ने बरबाद कर दिये। आने वाले चुनाव में इस सरकार का जाना तय है। जिस प्रकार से संविदा कर्मियों को परेशान किया जा रहा है वह दिन दुर नही जब इन्ही संविदा कर्मियों के वजह से कांग्रेस सत्ता से बेदखल होगी। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से भाजपा नेत्री नंदनी वर्मा के द्वारा कही गई।

कांग्रेस हो या भाजपा दोनो ने ही किया शराब घोटाला- देव कोसले

आम आदमी पार्टी सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला उपाध्यक्ष एवं पुर्व सतनामी विकास परिषद अध्यक्ष, तेजतर्रार नेता देव कोसले ने कहा कि इन दिनों प्रदेश में कथित शराब घोटाले को लेकर माहौल गर्म है पहले 2000 करोड़ का घोटाला उजागर हुआ तो वहीं अब फिर से 1200 करोड़ के घोटाले मामले में मामला दर्ज किया गया। भाजपा को लगता है कि सिर्फ कांग्रेस के राज में ही यह घोटाले हो रहे हैं। भाजपा के राज में तो हालत यह था कि सही कमीशन ना मिलने पर शराब ठेकेदारों से शराब के व्यापार व ठेकों को ही छिन लिया गया है स्वयं सरकार ही शराब बेचने लग गई सभी मंत्री अपना अपना ब्रांड़ बेचने में मशगुल हो गई। किसी भी प्रदेश की जनता के लिए इससे दुर्भाग्य क्या होगा कि प्रदेश में शराब कारोबार स्वयं सरकार ही करे। कम कमीशन मिलने के स्थ्तिि में शराब कारोबारियों के पेट में लात मारकर जिस प्रकार से जनता को नशे की लत में ढकेल दिया गया उस भाजपा सरकार के नेता आज कांग्रेस के घोटालों में अपना राजनिति का जमीन देख रहे हैं। दोनो ही पार्टी को जनता देख और समझ चुकी है। आने वाले दिनों में प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और पंजाब- दिल्ली के तर्ज पर वृहद व्यवस्था परिवर्तन देखने को मिलेगा। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से आम आदमी पार्टी के युथ आईकॉन देव कोसले के द्वारा कही गई।

बिलासपुर में रही युवाओं की खचाखच भीड़- अनिका विनोद भारद्वाज

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री, जिला पंचायत सभापति सहकारिता एवं उद्योग रायगढ़, अध्यक्ष रीपा जिला पंचायत रायगढ़, सदस्य जिला योजना समिति, सदस्य अनुसूचित जाति / जनजाति (अत्याचार निवारण), सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति रायगढ़ श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज ने प्रेस के माध्यम से कहा कि दो दिन पुर्व बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में युवा संवाद कार्यक्रम मे भारी भीड़ रही। सारंगढ़ क्षेत्र से भी भारी संख्या में युवाओं की फौज अपने मुखिया से मिलने गए हुए थे। मुख्यमंत्री जी के द्वारा पुरे 8 जिलों के युवाओं से भेंट मुलाकात किया गया वहीं उनके द्वारा दिये गए सुझावों पर भी गंभीरता दिखाई। प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा मुखिया प्रदेश वासियों को मिला है जो युवाओं के जरूरत के हिसाब से व्यवस्था परिवर्तन करते हैं ताकि आम जनता और युवा वर्ग को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो। छात्र- छात्राओं के द्वारा सुझाव देते गए और मुख्यमंत्री महोदय उनके बातों को गंभीरता से सुनकर अधिकारियों को भी उचित दिशा निर्देश देते गए। प्रदेश में भुपेश बघेल जी का जादु आज युवाओं के सिर चढकर बोलने लगा है। युवा संवाद कार्यक्रम में भी युवाओं को अब अपने भविष्य के समस्याओं का समाधान दिखने लगा है। आने वाले दिनों मंे ऐसे कार्यक्रमों से युवा वर्ग में सरकार के प्रति भरोसा निश्चित तौर पर बढेगा। उक्त बातें प्रेस के माध्यम से कांग्रेस नेत्री अनिका विनोद भारद्वाज के द्वारा कही गई।

कांग्रेस सरकार का कार्यकाल युवाओं का स्वर्णिम दौर- विलास तिहारू सारथी

महिला कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारूराम सारथी ने प्रेस के माध्यम से कहा कि प्रदेश सरकार के व्यवहारिक निर्णयों से पिछले चार सालों में युवाओं को रोजगार के बेहतर विकल्प मिले हैं। नई आद्वौगिक निती 2019 से 2024 के माध्यम से निजी क्षेत्रों में भी युवाओं का भविष्य उज्ज्वल हुआ है। जो बेरोजगारी दर पहले 20 प्रतिशत के आसपास हुआ करती थी वह आज महज 1 प्रतिशत में पहुच गई है। विगत 10 माह से प्रदेश का बेरोजगारी दर पुरे देश में सबसे कम स्तर पर है। जिस प्रकार से कांग्रेस सरकार पर लोगों ने विश्वास जताया था वो आने वाले दिनों में और भी प्रगाढ़ होता जाएगा। जनता ने 2018 मंे जिस प्रकार का विश्वास दिखाया आने वाले विधानसभा चुनाव में पहले से ज्यादा विश्वास के साथ कांग्रेस सरकार बनने वाली है। उक्त बातें कांग्रेस की तज तर्रार नेत्री और जिला पंचायत सदस्य विलास तिहारू सारथी के द्वारा कही गई।

गरीबों का आवास खाकर चिट्ठी का ढोंग- कुंदन कुर्रे

भारतीय जनता युवा मोर्चा के हस्ताक्षर और पुर्व मण्डल उपाध्यक्ष कुंदन कुर्रे ने प्रेस के माध्यम से कहा कि कांग्रेस सरकार में पीएम आवास के हितग्राहियों के साथ सबसे ज्यादा अन्याय हुआ। कांग्रेस कार्यकाल में योजना में पीएम शब्द जुडने की वजह से कई बार सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जता चुके मुख्यमंत्री महोदय विधानसभा चुनाव में संभावित हार देखकर पीएम आवास के लिए पीएम को चिट्टी लिखने का ढोंग कर रहे हैं। पौने पांच सालों में हितग्राहियों को खुन के आंसु रूलाने वाले अब चुनाव आने पर आवास योजना के सबसे बडे शुभचिंतक बनने का दिखावा कर रहे हैं लेकिन जनता सब जान चुकी है और समझ चुकी है। जिस प्रकार से कांग्रेस सरकार में आवास योजना के नाम से जनता को छला गया वह कभी भुलेगी नही। प्रदेश में मुखिया आज जनता की आंखों में धुल झोंकने के लिए बकायदा पीएम आवास को लेकर पीएम मोदी जी को चिट्टी लिख रहे हैं और पत्र को शोसल मिडिया में पोस्ट कर रहे हैं। जनता जानती है कि यह सब महज दिखावा है। पौने पांच सालों में 16 लाख आवास हितग्राहियों को उनके हकों से वंचित रखने वालों को जनता माफ नही करेगी। उक्त बातें प्रेस के माध्यम युवा नेता कुंदन कुर्रे के द्वारा कही गई।

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button