

विधायक उत्तरी जांगड़े व अरुण मालाकार की अगुवाई में सतनामी विकास परिषद प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य मुलाकात
सतनामी विकास परिषद अध्यक्ष देवनारायण वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को न्योता दिया
प्रतिनिधिमंडल ने अनुसूचित जाति आरक्षण को 16% करने की मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा
गुरूघासीदास पुप्ष वाटिका जमीन को सतनामी विकास परिषद को आवंटित करने की मांग हुआ
सारंगढ़,
18 दिसंबर को परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती को ज्ञानस्थली गुरु घासीदास पुष्प वाटिका में भव्य रूप से मनाने सतनामी विकास परिषद ने आज श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई एवं देव नारायण वर्मा सतनामी विकास परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधानसभा मुख्यमंत्री कक्ष में सौजन्य मुलाकात कर 18 दिसंबर गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर गुरु घासीदास वाटिका में आने आमंत्रित किया व अनुसूचित जाति आरक्षण को 16% करने की मांग प्रमुखता से की गई साथ ही ज्ञानस्थली गुरु घासीदास पुष्प वाटिका की जमीन को सतनामी विकास परिषद को आवंटित करने मांग किया गया एवं जयंती मनाने के लिए राशि स्वीकृत करने पत्र दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 18 दिसंबर को ज्ञानस्थली गुरु घासीदास पुष्प वाटिका सारंगढ़ में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती को प्रतिवर्ष भव्य रुप से मनाई जाती है जिसमें पंथी नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और सतनामी समाज का समागम होता है इस वर्ष भी सतनामी विकास परिषद सारंगढ़ द्वारा परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती मनाने तैयारी शुरू हो चुकी है जिसमें अतिथियों को आमंत्रित किए जा रहे हैं इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष, देवनारायण वर्मा सतनामी विकास परिषद अध्यक्ष सारंगढ़, नंदराम सुमन उपाध्यक्ष, खगेश्वर रात्रे सचिव शैल अज्जगले सह सचिव, रमेश कोसले कोषाध्यक्ष, डॉ. छबीलाल रात्रे पूर्व विधायक, गनपत जांगड़े विधायक प्रतिनिधि, मोहन पटेल मंडी अध्यक्ष सारंगढ़, शंकर जांगड़े पूर्व अध्यक्ष सतनामी विकास परिषद, लैलुन भारद्वाज प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ क्रांतिकारी शिक्षक पंचायत, कामता प्रसाद अंबेडकर अध्यक्ष पंचायत सचिव संघ सारंगढ़,राम कुमार कोसले अध्यक्ष सत्संग समिति सारंगढ़, प्रणय सिंह वारे जनपद सदस्य, संतोष भारद्वाज जनपद सदस्य, विनोद भारद्वाज अनु0जाति प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष, रमेश खूंटे, सतीश श्रीवास किसान नेता, चंद्रभानु निराला सरपंच हिररी, शिवचरण भारती पंचायत सचिव, चेतन जांगड़े, तेजेश्वर रात्रे, जितेंद्र पुराईन, दिनेश बंजारे, प्रमोद टंडन,मोहित सोनी, टी0आर0 कुर्बान लोक गायक, मनोज अज्जगले,राम किशोर अजय व समाज के गणमान्य उपस्थित रहे।