
शिकायकर्ता महिला श्रीमती गायत्री यादव ने किया कलेक्टर से शिकायत
सारंगढ़,
जिला मुख्यालय से ग्राम सालर की प्राथमिक लघु वनो सहकारी मर्यादित समिति के प्रबंधक व अध्यक्ष द्वारा रिश्वत लिये जाने की शिकायत कलेक्टर से किया गया है ।शिकायत महिला श्रीमती गायत्री यादव ने आवेदन के माध्यम से बताया कि – प्राथ. लुघ वनों सहकारी मर्या. समिति सालर के ग्राम सालर फड से तेंदूपत्ता संग्रहण परिवार से हुं तथा महेंद्र कर्मा बीमा योजना के अनुसार बीमा के पात्र हुँ । मेरे द्वारा सालर समिति के प्रबंधक और अध्यक्ष मेरे पति का बीमा की राशि के लिए दस्तावेज बनाने के लिए बोली तो मेरे से 12 हजार रुपए की मांग किये , जबकि मैं प्रबंधक और अध्यक्ष को दो हजार रुपए दे चुकी हूं । इसमें का बचत 10 हजार रूपए को जब तक आप नहीं देते तब तक आपका पूर्ण दस्तावेज को आगे की कार्रवाई के लिए नहीं भेजेंगे बोला जा रहें हैं ।मैं गरीब परिवार से हूं और जो मैंने दो हजार रुपए उनको दी हूं वह भी मैंने ब्याज से ली हूं, मुझे परेशान किया जा रहा है । जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कलेक्टर महोदय से करते हुए प्रबंधक और अध्यक्ष के ऊपर कार्यवाही की मांग की हूँ ।
प्रबंधक को बदलने की मांग
प्राथमिक लघु वनो सर. मर्या. समिति सालर में अभी वर्तमान में कुमारी सीमा पटेल प्रबंधक पद पर नियुक्त है । जिसके व्यवहार से सभी सालर एवं ग्रामीण लोग परेशान हैं । अभी कुछ दिन हुआ है कि प्रबंधक ने रिश्वत लेना शुरू कर दिया है । अभी कुछ ही दिन पहले सागर निवासी विद्याधर के स्वर्गवास हो गया जिसमें विद्याधर के परिवार को तेंदूपत्ता बीमा मिलने की पात्रता थी । विद्याधर के परिवार का कहना है कि – हमारे बीमा मिलने के बाद दस हजार रूपए का डिमांड रखा और विद्याधर के परिवार वाले नहीं देंगे बोलने पर तुम्हारा बीमा नहीं बनवायेंगे कह कर प्रबंधक के द्वारा धमकी दिया गया है । अभी कुछ दिन हुए सीमा पटेल को प्रबंधक बने हुए हैं अभी से ही सालर समिति में घूसखोरी और रिश्वत लेना शुरू हो गया है । जिससे ग्रामीण परेशान है जिसकी हमारे द्वारा भी नया प्रबंधक चयन करने की मांग प्रबंधक संचालक जिला वनोपज से किया गया है । मांग करते हुए सोनार , खीर सागर जयराम आदि लोगों ने किया है ।
प्रबंधक का दुर्व्यवहार से सदस्य भी परेशान
सालर समिति के प्रबंधक से सदस्य गण भी परेशान है, वही श्याम कुमार,रामसिंह ,अमृतलाल ने कहा कि – सीमा पटेल अभी कुछ ही दिन प्रबंधक बनी है और अपनी मनमानी करना शुरू कर दी है। जिससे समिति के सदस्य संतुष्ट नहीं है । अभी कुछ ही दिन पहले सालर समिति में तेंदूपत्ता संबंधित तेंदूपत्ता कार्ड का सी एस,सी होना था जिसमें एक भी दिन प्रबंधक सीमा पटेल फील्ड का दौरा नहीं की है जो कि – तेंदूपत्ता संग्रहण कर्ता को कार्ड संबंधित परेशानी थी, जाकर उनका निराकरण नहीं की । कथा समिति के सदस्यों द्वारा सालर समिति में मिंटिग वार्तालाप करने हेतु बैठक रखने को बोला गया तो मीटिंग करने के लिये नकार दी । समिति के कई सदस्यों का कहना है कि हमारा प्रबंधक कौन है ? हम आज तक उसका चेहरा या उनका नाम मालुम नहीं है । संबंध में बैठक रखना चाहते थे लेकिन प्रबंधक द्वारा साफ मना कर दिया गया । हम बैठक क्यों रखेंगे और अभी से अपना मनमानी शुरू कर दी है ।इसीलिए समिति के सभी सदस्य इसके दुर्व्यवहार से परेशान हैं।
क्या कहते है समिति अध्यक्ष
हमारे खिलाफ शिकायत किया गया है वो गलत है, क्योंकि हम लोगों द्वारा किसी से रुपए की मांग नहीं कियें है । रही बात शिकायत कर्ता महिला की उसने हमें बताया कि – जबरन मेरे से शिकायत में हस्ताक्षर कराया गया है ।
संतराम जायसवाल,
अध्यक्ष प्राथमिक लुघ वनो.सहकारी मर्यादित समिति
सालर