जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

माईक्रोसाप्ट का लाईसेंस दिलाने के नाम पर 6 लाख रूपये की ठगी !

माईक्रोसाप्ट का लाईसेंस दिलाने के नाम पर 6 लाख रूपये की ठगी !

माईक्रोसाप्ट का लाईसेंस दिलाने के नाम पर 6 लाख रूपये की ठगी !

 

मल्टी मिलियन डालर कंपनी के प्रोजेक्ट का
मामला,
भटगांव पुलिस थाना में आरोपियो पर अपराध
पंजीबद्ध,
सेना की पत्नी हुई धोखाधड़ी का शिकार,

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भटगांव थानार्न्तगत ग्राम गेरवानी की रहने वाली श्रीमति धनेश्वरी रात्रे को मल्टी मिलीयन डालर के प्रोजेक्ट में मिलीयन डालर प्रोजेक्ट में काम करने के लिए माईक्रोसॉफ्ट कंपनी का लाइसेन्स दिलाने के नाम से मुंगेली-बिलासपुर आदि क्षेत्र के 6 लोगो के द्वारा 6 लाख रूपये की धोखाधड़ी किया है। भटगांव पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ भादवि 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार श्रीमति धनेश्वरी रात्रे पति श्री गुलशन कुमार रात्रे निवासी गिरवानी थाना भटगांव जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ का रहने वाली है। उन्होने बताया कि उसके पति भारतीय सेना में सिपाही के पद पर पदस्थ है तथा सुरेन्द्र कुर्रे भी भारतीय सेना में सिपाही के पद पर पदस्थ है ड्यूटी के दौरान मेरे पति की उससे जान पहचान हुई थी मार्च 2023 को उसके पति के व्हाट्एप में सुरेन्द्र कुर्रे का काल आने पर बात हुआ और बातो बातो में मेरे पति को बोला की मैं मल्टी मिलीयन डालर के प्रोजेक्ट में किसी अच्छे पद पर काम करता हूं फिर मुझे 09/03/2023 को बोला की इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए कुछ लोगों की आवश्यकता है

आप भी इसमें काम कर लो कर के बोलने लगा फिर मेरे पति द्वारा बोला गया कि मैं तो सरकारी कर्मचारी हूं मैं इसमें काम नही कर सकता  फिर वो बोलने लगा की तुम अपनी पत्नी के नाम से करा सकते हो और अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हो बोलकर मेरे पति को झांसे में ले लिया और अलग अलग लोगों से बात कराकर मेरे पति से अलग- अलग दिनांक सुरेन्द्र कुर्रे ने अपने सिनीयर अपलाईन का फोन पे नम्बर और खाता नम्बर दिया राजू साहू फोन पे नम्बर में दिनांक 09/03/2023 को 5000 रु. तथा दिनांक 10/03/2023 को 95000 रु. तथा कुन्दन कुर्रे के खाता नम्बर के माध्यम से योनो एसबीआई से 155000 रु. और दिनांक 11/03/2023 को
लोकेश कश्यप खाता नम्बर में 100000/- एक लाख योनो एस बी आई के माध्यम से तथा दिनांक 12/03/2023 राजू साहू खाता नम्बर 100000/- एक लाख रुपये योनो एस बी आई के माध्यम से तथा दिनांक 11/03/2023 को ईश्वरी साहू खाता नम्बर योनो एस बी आई से 100000/- एक लाख रुपये ट्रांसफर किया गया उसके बाद मेरे पति से के.वाई.सी. वीडियो बनवाया गया है उसके बाद सुरेन्द्र कुर्रे मेरे पति से कहने लगा कि तुम अपने दोस्तो रिश्तेदारो एवं पुराने परिचितो को फोन कर अपने इस काम के बारे में जानकारी दो और उनको भी काम करने के लिए बोला, तो मेरा पति द्वारा बोला गया कि पहले मेरी पत्नी को माईक्रोसॉफ्ट का लाईसेन्स दीजिए तथा मल्टी मिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट बताओ उसमे
जो काम है वो बताओ जिसके लिए आपने मुझसे पैसे लिए है जो सुरेन्द्र कुर्रे राजू साहू दिलीप कश्यप लोकेश कश्यप ने कहा की आपको लाइसेन्स बाद मे मिलेगा कहकर टालता रहा और आज तक ना तो कोई मल्टी मिलियन डॉलर का कोई प्रोजेक्ट दिया और नही मुझे माइक्रोसॉफ्ट का लाइसेन्स दिया जिसके माध्यम से काम करना था। फिर मेरे पति को ठगी का संदेह होने पर अपना रकम मांगने पर उनके द्वारा अपनी बातों में सिर्फ उलझाया जा रहा है

सुरेन्द्र कुर्रे निवासी मुंगेली जिला राजू साहू निवासी बेहीद, गीतॉन्जली स्कुल सरकन्डा बंधवापारा बिलासपुर, दिलीप कश्यप लोकेश कश्यप ईश्वरी साहू, कुन्दन के
द्वारा उसे मल्टी मिलियन डॉलर के प्रोजेक्ट में काम करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के लाईसेन्स दिलाने के नाम पर झांसा देकर धोखाधड़ी कर हमारे से 600000/- छः लाख रुपये ठग लिए गया है। भटगांव पुलिस ने आरोपियो सुरेन्द्र कुर्रे उम्र 27 साल साकिन मुंगेली, राजु साहू  साकिन बधंवापारा सरकण्डा बिलासपुर, दिलीप कश्यप, लोकेश कश्यप, ईश्वरी साहू, कुन्दन के खिलाफ भादवि 420,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button