जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सरिया से परसरामपुर के बीच बन रही सड़क का काम डेढ़ महीने से बंद! तीन किमी सड़क की हालत खराब,

सरिया से परसरामपुर के बीच बन रही सड़क का काम डेढ़ महीने से बंद! तीन किमी सड़क की हालत खराब,

सरिया से परसरामपुर के बीच बन रही सड़क का काम डेढ़ महीने से बंद! तीन किमी सड़क की हालत खराब,

चंद्रपुर से भारी वाहनो के आवागमन पर प्रतिबंध
के बाद सरिया रूट पर बढ़ा ट्रेफिक का दबाव,
पीडब्ल्यूडी सारंगढ़ डिवीजन का है कार्य,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला में ठेकदारो की मनमानी भारी पड़ रही प्रशासन पर?

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
नवगठित सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला मे पीडब्लूडी के निमार्ण कार्यो में प्रशासन पर ठेकेदार भारी पड़ रहे है। विशेषकर सड़क निमार्ण के कार्यो में ठेकेदारो की मनमानी से क्षेत्रवासी परेशान हो जा रहे है। ताजा मामला सरिया से परसरामपुर तक बनने वाली 3 किलोमीटर लंबी सड़क का है जिसका काम 3 माह से बंद कर दिया है। माह भर बाद वर्षाकाल के कारण से सड़क निमार्ण के डामरीकरण पर प्रतिबंध लग जायेगा किन्तु काम बंद होने से नही लग रहा है कि इससे पहले यह सडक पूरा हो पायेगा। जिसके कारण से क्षेत्रवासियो को हलाकान होना पड़ेगा।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सूरजगढ़ पुल के दूसरी ओर परसरामपुर से सरिया के बीच तीन किमी सड़क का काम डेढ़ महीने से बंद पड़ा है। यह एकमात्र सडक़ है जो सरिया क्षेत्र को सीधे रायगढ़ से जोड़ता है। इसका निर्माण करने वाले ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। इधर चंद्रपुर रोड से भारी वाहनों का आवागमन रुकने के कारण सभी हाईवा और ट्रेलर इसी रोड से होकर गुजर रहे हैं। शाम के बाद रोड पर धूल के कारण कुछ भी नहीं दिखता। सरकार ने सडक़ों का जाल बिछाने के लिए लगातार कामों को मंजूरी दी है। इसी सूची में परसरामपुर से सरिया के बीच तीन किमी सडक़ का चौड़ीकरण कार्य भी था। पत्थलगांव के सुशील अग्रवाल को इसका ठेका मिला है। ढाई किमी रोड को उखाडक़र चौड़ा किया जा चुका है।

इस पर डब्ल्यूबीएम भी हो चुका था, लेकिन डेढ़-दो महीने से काम बंद पड़ा है। आधा किमी रोड को उखाड़ा भी नहीं गया है। 15 जून के बाद बारिश में काम रुकना तय है, लेकिन तब तक सडक़ को चलने लायक बनाना जरूरी है, अन्यथा इस रोड पर चलना नामुमकिन हो जाएगा। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में आने वाला यह काम बंद होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। अभी चंद्रपुर गौरव पथ निर्माण के कारण भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी है। इस वजह से सभी भारी वाहन सरिया, पुसौर होते हुए रायगढ़ जा रहे हैं। इस वजह से डब्ल्यूबीएम भी कहीं धंस गई है तो कहीं उखड़ गई है। भारी वाहन चलने के कारण शाम के बाद कुछ नजर ही नहीं आता। इस वजह से हादसे हो रहे हैं।

15 जून के बाद बंद हो जाएगा काम

इस डामर रोड का काम 15 जून के पहले होगा तभी लोगों को राहत मिलेगी। इसके बाद बारिश शुरू होने पर काम नहीं हो पाएगा। आधा किमी में तो काम भी शुरू नहीं किया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों की निजी जमीन जा रही है। रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। इसकी मरम्मत भी करनी पड़ेगी। कुछ दिन पहले रोड पर जाम भी लग गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button