
तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को देने के निर्देश दिए गए हैं। संभावित संक्रमण को रोकने के लिए जिले में सीरो सर्वे और निगरानी अभियान भी चलाया जाएगा। पर्यटकों से भी सावधानी बरतने की अपील कानन पेंडारी जूलाजिकल पार्क के अधीक्षक एसके लूथर ने बताया कि बर्ड फ्लू को देखते हुए कानन पेंडारी में सावधानी बरती जा रही है। इसमें वन्य प्राणियों को चिकन देने पर रोक लगा दी गई है। वहीं, पक्षियों के केज की सफाई के साथ विशेष निगरानी भी कराई जा रही है। इसके साथ ही जू प्रबंधन आने वाले पर्यटकों से भी सावधानी बरतने की अपील कर रहा है और उन्हें सलाह दे रहे हैं कि वह किसी भी पक्षी के शव को न छुएं और न ही किसी प्रकार का मांस खरीदें। हर बुधवार चिकन की होती है सप्लाई कानन पेंडारी जू मांसाहारी वन्य प्राणियों के लिए आहार तालिका बनी हुई है। इसके मुताबिक प्रत्येक बुधवार को 225 चिकन वन्य प्राणियों को दिया जाता है। अन्य दिनों में मटन देने का नियम है। हालांकि, जू में कुछ उम्रदराज बाघ व तेंदुआ है। जिन्हें आहार में चिकन ही दिए जाते हैं। इनके लिए प्रतिदिन 26 किलो चिकन आता है। लेकिन, बर्ड फ्लू को देखते हुए जू प्रबंधन ने इन्हें चिकन की जगह आहार में मटन देने का निर्णय लिया है।