
अंजु ऋिषिकेश पटेल लगातार पहुंच रही जनता के बीच
सारंगढ़ टाईम्स/सारंगढ़
सारंगढ़ जनपद सदस्य क्रमांक 15 से प्रत्याशी और भाजपा नेत्री श्रीमती अंजु ऋिषिकेश पटेल लगातार जनता के बीच आर्शीवाद लेने पहुंच रही है। सबसे बडे अघरिया पटेल समाज वाले इस क्षेत्र से वर्तमान में जनपद अध्यक्ष मंजु मालाकार जनपद सदस्य हैं। भाजपा नेत्री अंजु ऋिषिकेश पटेल के द्वारा घर घर जाकर मोदी सरकार के द्वारा किये जा रहे योजनाओं की जानकारी प्रेषित की जा रही है। क्षेत्र में जन सम्पर्क के दौरान भाजपा नेत्री महतारी वंदन योजना, किसान सम्मान निधि, किसानों को बोनस, रामलला दर्शन जैसे विषयों पर प्रमुखता से चर्चा कर रही है।
भाजपा नेत्री को मिल रहे जन आर्शीवाद से उक्त क्षेत्र में इस बार बदलाव की संभावनाओं से इंकार नही किया जा सकता। भाजपा नेत्री ने अपने जनपद क्षेत्र के मतदाताओं को निवेदन भी किया है कि केन्द्र की मोदी सरकार, प्रदेश की विष्णु सरकार के साथ मंे त्रिस्तरीय चुनावों मंे भी कमल खिलाना है ताकि हमारे क्षेत्र के विकास में कोई बाधा उत्पन्न ना हो सके। अंजु ऋिषिकेश पटेल के सरल व्यवहार से क्षेत्र की जनता खासी प्रभावित है। ऋिषिकेश पटेल के द्वारा भी अपने ग्राम वासियों से निवेदन किया जा रहा है कि एक बार परिवर्तन का आर्शीवाद मिलने के बाद पुरे क्षेत्र में विकास की गंगा बहेगी। केन्द्र की सभी योजनाओं को क्रियांवयन होगा।