जिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

सारंगढ़-दानसरा-हरदी रोड़ 10 साल बाद नवनिमार्ण की ओर, 2016 में स्वीकृत रोड़ दिसंबर तक होगा पूर्ण

सारंगढ़-दानसरा-हरदी रोड़ 10 साल बाद नवनिमार्ण की ओर, 2016 में स्वीकृत रोड़ दिसंबर तक होगा पूर्ण

सारंगढ़-दानसरा-हरदी रोड़ 10 साल बाद नवनिमार्ण की ओर, 2016 में स्वीकृत रोड़ दिसंबर तक होगा पूर्ण

कलेक्टर डां.संजय कन्नौजे का प्रयास अब रंग ला रहा,
नाली निर्माण, पेड़ कटाई, विद्युत खम्भा शिफ्टिंग कराने में सक्रिय रहे कलेक्टर

सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ के शहर के होकर गुजरने वाली मुख्य सड़क जो कि भारत माता चौक से रायगढ़ रोड़ से हरदी तक तथा भारतमाता चौक से ही दानसरा तक कुल 13 किलोमीटर लंबी सड़क आखिरकार 10 साल के लंबे इंतजार के बाद अब जीर्णोद्धार का लोकापर्ण की ओर अग्रसर है। हालांकि सारंगढ़ शहर के बीच कुछ कार्य अभी बाकि है लेकिन दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण होने के आसार है। विभिन्न विभागो के बीच समन्यवय बनाने तथा इस प्रमुख मांग वाली सड़क का जल्द निमार्ण कराने के लिये कलेक्टर डां.संजय कन्नौजे का सक्रियता काफी काबिले-ए-तारिफ रहा है। जिला मुख्यालय सारंगढ़ की सबसे बड़ी समस्या सारंगढ़ के तीनो प्रमुख सड़क बिलासपुर रोड़, रायगढ़ रोड़ तथा रायपुर में पांच-पांच किलोमीटर लंबी सड़क को खस्ताहाल तथा जर्जरपना था जिसके कारण से जिला बनने के बाद भी लोगो को इस बदहाल सड़क से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

इस जर्जर और बदहाल सड़क में से सारंगढ़ से हरदी तक 7 किलोमीटर तथा सारंगढ़ से दानसरा तक 6 किलोमीटर लंबी सड़क का जीर्णोद्धार अब मूर्त रूप ले रहा है। इस सड़क की स्वीकृति 2016 में केन्द्र सरकार से मिली थी तथा रायगढ़-सारंगढ़ सरायपाली रोड़ के 90 किलोमीटर के लिये 328 करोड़ की रूपये स्वीकृति के साथ इस कार्य को टेंड़र मेसर्स एराइन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी नोयड़ा नई दिल्ली को मिला। किन्तु दो साल बाद ही यह कंपनी इस कार्य को छोड़कर चली गई जिसके बाद बचत काम को ग्रोवर कंपनी को मिला किन्तु उसने भी काम नही किया। जिसके कारण से यह रोड़ जर्जर ही पड़ा रहा। अब अलग-अलग टुकड़ो मे इस रोड़ का टेंडर निकाला गया

जिसमें हरदी से सारंगढ़ होकर दानसरा तक के लिये स्वीकृति 28 करोड़ रूपये का टेंड़र को सुभाष अग्रवाल रायगढ़ को काम मिला तथा गत सालभर से यह कामजारी है। काम की स्थिति तथा कार्यस्थल पर आने वाली समस्याओ को देखते हुए जिला कलेक्टर डां.संजय कन्नौजे ने खुद ही मानीटरिंग सम्हाली तथा नाली निमार्ण, पेड़ कटाई तथा बिजली पोल शिफ्टिंग जैसे कार्यो को विभिन्न विभागो के बीच समन्वय बनाकर पूरा कराने में बड़ा रोल निभाया है। जिसका परिणाम यह है कि दानसरा से नई सड़क का डामरीकरण शुरू

हो गया है तथा सप्ताहभर में ही यह बावाकुटी तक हो जायेगा। वही दूसरी ओर हरदी से रेड़ा तक का डामरीकरण का पहले से ही पूरा हो गया है अब रेडा से सारंगढ़ तक काम भी माहभर मे पूरा होने का टारगेट दे दिया गया है जिसके तारतम्य में रोड़ निमार्ण जोरो पर चल रहा है।

दिसंबर तक सड़क निमार्ण पूरा करने का लक्ष्य

कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे के निर्देश पर राष्ट्रीय राजमार्ग की टीम द्वारा जिले के सभी क्षेत्रों सराईपाली सारंगढ़ मार्ग, रायपुर सारंगढ़ व्हाया बलोदाबाजार मार्ग और सारंगढ़ दानसरा हरदी बायपास रोड का काम जोरों पर चल रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग के कार्यपालन अभियंता आर के कामरा, एसडीओ एम के गुप्ता और इंजीनियर सड़क में उपस्थित होकर कार्य करा रहे हैं। सराईपाली सारंगढ़ में नवनिर्माण, नाली निर्माण, रायपुर सारंगढ़ व्हाया बलोदाबाजार मार्ग के भटगांव में कार्य चल रहा है। अधिकारियो ने जानकारी दी कि सारंगढ़ दानसरा हरदी बायपास
रोड का कार्य 2 माह में दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखे हैं। इसके साथ साथ नाली निर्माण, पेड़ कटाई, विद्युत् खम्भा शिफ्टिंग आदि कार्य साथ साथ चल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button