
कोरबा के नहर में बहे सक्ति के पांच लोगों में से एक महिला की लाश नगरदा नहर से बरामद बाकी की तलाश जारी…..
कोरबा. नहर में पिकअप पलटने के बाद लापता पांच लोगों में से एक महिला की लाश शक्ति जिले के नागरदा में मिली है बता दे आज शक्ति जिले के रेड़ा गांव से ग्रामीण छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुए थे पिकअप में सवार ग्रामीण कोरबा के ग्राम करहरी पहुंचने से पहले ही तेज रफ्तार पिकअप सड़क किनारे नाहर में पलट गई इस हादसे में तीन महिला समय दो बच्चे नहर के तेज हवाओं में बह गए थे बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पिकअप वाहन में 20 से अधिक लोग सवार थे सभी एक ही परिवार के लोग थे
जिसमें महिला बच्चे के साथी पुरुष शामिल थे नहर में पिकअप के पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से 15 महिला पुरुष को नहर से सुरक्षित बाहर निकाला जा सका वही तीन महिला और दो बच्चे पानी के तेज वहां में बह गए घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों द्वारा तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश शुरू की गई वहीं घायल लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया कोरबा और शक्ति जिला में गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश के दौरान ग्राम नाग्रता के पास एक महिला का शॉप बरामद किया गया है
कोरबा CSP भूषण एक्का गाने बताया कि पुलिस टीम ने नाग्रता नहर के पास से नहर में वही इतवारी बाई कवर की लाश को बरामद किया है अन्य चार लोगों को अब तक कोई पता नहीं चल सका है गोताखोरों की मदद से तलाश लगातार जारी है