
एफआईआर के बाद भी नहीं पकड़े गये धान मंडी में अफरा-तफरी करने वाले जिम्मेदार आरोपी
पांच धान खरीदी केन्द्रो मे करोड़ों रुपए के धान की हेरा फेरी,अनियमितता
कोसीर,सलौनीकला, हरदी सहित बोहराबहाल और गाताडीह समिति शामिल
पुलिस विभाग की उदासीनता से समितियों के पदाधिकारियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं
सारंगढ़़,
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के पाँच धान खरीदी समितियों पर विगत महीने खाद्य विभाग ने एआईआर दर्ज कराया है। जिसमें कोसीर,सलौनीकला, हरदी सहित बोहराबहाल और गाताडीह समिति शामिल है। इन समितियों के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल उठने लगें है।
जिलेभर के धान खरीदी केंद्रों में समिति के जिम्मेदार पदाधिकारी और कर्मचारियों द्वारा धान खरीदी करने में अनियमितता करना आम बात हो गई है। हर वर्ष जिले में करोड़ो रुपयों की अफरा- तफरी लगातार देखने को मिल रही है।
इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने पाँच समितियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने FIR कराया है.FIR दर्ज के बाद से ही समितियों के पदाधिकारी गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहें हैं. जिससे पुलिसिया कार्यवाही पर भी सवाल उठने लगे हैं. सूत्रों की माने तो आरोपियों की पुलिस पकड़ से दूर रहने के पीछे सम्बन्धित जिम्मेदार व्यक्ति की साँठ-गाँठ होने के भी अफवाहे खूब चर्चा में हैं. बताया जा रहा कि आंकड़ों के मुताबिक अब भी जिले भर के अन्य धान खरीदी केंद्रों से भी लगभग डेढ़ करोड़ की धान जमा नहीं हो पाया है. हालांकि प्रशासन इस मामलें को गंभीरता से ले रही है और उन बकायादार समितियों पर जल्द कार्यवाही करने की भी बात कह रही है। ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस भी FIR के बाद फरार चल रहे समितियों के जिम्मेदार आरोपियों को कब तक पकड़ती हैं और उन्हें जेल भेजती हैं।