Uncategorizedजिला- सारंगढ़ बिलाईगढ़

जिला महामंत्री के दौड़ में शामिल है ज्योति पटेल, टीकाराम पटेल, अजय गोपाल, अमित अग्रवाल और अमित तिवारी

नये जिला कार्यकारणी में स्थान पाने के लिये लाबिंग कर रहे है भाजपा नेता?

जिला उपाध्यक्ष के लिये भी नामो की लिस्ट
सारंगढ़,
नवीन जिला बने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले मे भाजपा ने जिलाध्यक्ष बनाकर विधानसभा चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दिया था किन्तु जिलाध्यक्ष बनने के माह भर बाद भी अभी तक जिला भाजपा की कार्यकारणी नही बनने के कारण से भाजपा की सक्रियता पर शून्यता हावी हो गई है। हालांकि इस बीच जिलाध्यक्ष ने लगभग सभी मंडलो का दौरा कर कार्यकर्ताओ को रिजार्च करने में अपनी ताकत लगाई है किन्तु जिला बाड़ी नही बनने से सेनापति को अभी काफी मेहनत अकेले करना पड़ रहा है। जिला भाजपा महामंत्री पद के लिये जिलाध्यक्ष पद के लिये चूके भाजपा नेता ज्योति पटेल, टीकाराम पटेल, अजय गोपाल्र अमित अग्रवाल और अमित तिवारी के नामो की सूची लाबिंग के साथ लगी हुई है वही हर पद के लिये कई नामो का दावेदार लगे हुए है। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला के जिलाध्यक्ष के रूप मे सुभाष जालान की नियुक्ति के बाद से जिला कार्यकारणी के विस्तार की संभावना जताया जल्द होने के कयास लगाये जा रहे थे किन्तु अभी तक जिला कार्यकारणी की घोषणा नही होने से यहा पर पार्टी संगठन के कार्यक्रम औपचारिक रूप से संपन्न हो रहे है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार जिला महामंत्री पद के लिये ज्यादा रस्साकसी हो रही है। बताया जा रहा है कि जिला महामंत्री पद के लिये भाजपा के दिग्गज नेता ज्योति पटेल और टीकाराम पटेल के बीच खीचतान जारी है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक सारंगढ़ श्रीमती केराबाई मनहर ने किसी भी हालत में टीकाराम पटेल को जिला भाजपा महामंत्री बनाने के लिये एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है वही पूर्व विधायक और पूर्व जिलाध्यक्ष डां. जवाहर नायक ने ज्योति पटेल को जिला महामंत्री बनाये जाने की वकालत करके जिला महामंत्री पद के लिये संर्घष को रोचक बना दिया है। वही शहरी भाजपा नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय गोपाल और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमित अग्रवाल भी इस पद के लिये सशक्त दावेदार में गिने जा रहे है। वही वर्तमान मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी भी जिला बाड़ी में महत्वपूर्ण पद प्राप्त करने की अपनी इच्छा से बड़े नेताओ को अवगत करा चुके है। बताया जा रहा है कि नवीन जिला बना सारंगढ़-बिलाईगढ़ में संगठन ने नये जिलाध्यक्ष की घोषणा जरूर कर दिया है किन्तु जिलाकार्यकारणी के लिये अभी निर्देश प्रदान नही किया है। बताया जा रहा है कि बलौदाबाजार जिले और रायगढ़ जिले मे जिला भाजपा संगठन मे रहने वाले चेहरो को अभी नये जिला के बाड़ी से बाहर नही किया जा रहा है तथा उनके पद यथावत रखा जा रहा है इस निर्देश के पालन मे जिला मंत्री रही मीराधरम जोल्हे अपने पद पर यथावत रहेगी। वैसे ही सरसीवा-बिलाईगढ़ क्षेत्र से भी कुछ नेताओ का नाम जिलास्तरीय कार्यकारणी में था। उनको भी यथावत पद नये जिले के जिला कार्यकारणी में प्रदान करने का आदेश दिया गया है ऐसे में जिला भाजपा कार्यकारणी में नये पुराने चेहरो का मिक्स देखने को मिल सकता है।
सुस्त पड़ी भाजपा अभी तक आक्रमक नही हो पा रही?
सारंगढ़ अंचल में भाजपा विधानसभा चुनाव मे करारी पराजय के बाद से ही सुस्त पड़ी हुई थी। वही बची खुची कसर सारंगढ़-बिलाईगढ़ नवीन जिले के गठन ने पूरा कर दिया। इसके बाद नये जिलाध्यक्ष की नियुक्ति होने से उम्मीद जताई जा रही थी कि शीघ्र ही कार्यकारणी का गठन करके भाजपा अपने कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियो को रिजार्च करने मे सफल होगी किन्तु यह उम्मीद और कयास सिर्फ चर्चा तक सिमित रह गया। जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के माहभर बाद भी जिला भाजपा कार्यकारणी का गठन नही हो पाया है। वही जिला महामंत्री पद के लिये किया जा रहा लाबिंग से भाजपा कार्यकर्ता अभी अपने पसंद के नेताओ को संगठन मे पद दिलाने के लिये ज्यादा आतुर दिख रहे है। ऐसे मे सत्ताधारी दल के खिलाफ होने वाले आंदोलन और उनको घेरने वाले मुद्दो पर भाजपा कार्यकर्ताओ का ध्यान नही है। जिसके कारण से अभी तक सुस्ती के राड़ार से सारंगढ़ भाजपा बाहर नही निकल पा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button