
अधिकारियों से की गई कटंगी नाला में फ्लाईऐश डालने की शिकायत, लेकिन कार्रवाई शून्य अनदेखी : मांग पत्र पर कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में नाराजगी
एक पखवाड़े पहले ग्राम पंचायत नौघटा के ग्रामीणों ने लिखित में शिकायत किया है कि तहसील सरिया के
कटंगी नाला पर अवैध तरीके से फ्लाईऐश पाटा जा रहा है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/साल्हेओना,
ग्राम पंचायत कटंगपाली वर्ष ग्राम पंचायत नौघटा के मध्य बहने वाली कटंगी नाला पर सारे नियमों को
ताक पर रखकर फ्लाईऐश डालने की शिकायत 13 मार्च को जिला प्रशासन से ग्रामीणों के द्वारा किया जा
चुका है। लेकिन आला – अधिकारियों ने मामले पर कार्रवाई नहीं की है। ऐसे में शिकायतकर्ताओं ने अब
जन आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं।
मामले की शिकायत तोषराम पटेल, लखन पटेल, राजेश वैष्णव, दीपक पटेल, वृन्दावन चौहान आदि ने
कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों को अवगत कराया था कि तहसील सरिया के अंतर्गत कटंगी नाला पर
फ्लाईऐश डालने के लिए सुप्रीम कोर्ट के नियमों की अनदेखी की जा रही है। नाला के किनारे पत्थर खदानों
को फ्लाईऐश से पाट रहे हैं और उससे लगे शासकीय भूमि छोटे झाड की जंगल पर भी आंख बंद कर
फ्लाईऐश डाल दिया जा रहा है। इससे नाला की अस्तित्व पर खतरा मंडराने लगा है। साथ ही फ्लाईऐश
जैसे जहरीले डस्ट नाला से होकर महानदी को प्रदूषित करने की कोशिश हो रही है। इस पर कार्रवाई की
मांग की गई लेकिन दो सप्ताह बाद भी प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। अब
ग्रामीण फ्लाईऐश के विरोध में जन आंदोलन चलाने की तैयारी में है।
मुक्तिधाम का अता – पता नहीं
ग्राम कटंगपाली का मुक्तिधाम भी इसी नाला के किनारे पर था। दस साल पहले इसी मुक्तिधाम के किनारे
पर अवैध डोलोमाइट पत्थर खदानें खोल दिया गया था और अब उन्हीं खदानों को फ्लाईऐश पाटने के लिए
उपयोग किया जा रहा है। फ्लाईऐश पाटने के चक्कर में मुक्तिधाम कहां पर है! यह पता नहीं चलता। ऐसे
में ग्रामीणों को स्वजनों की अंतिम संस्कार करने के लिए भटकना पड़ रहा है।
एसडीएम व तहसीलदार कर चुके हैं स्थल निरीक्षण
पिछले सप्ताह किसान कार्ड आईडी बन रहे पटवारियों के शिविरों में एसडीएम प्रखर चंद्राकार व सरिया
तहसीलदार कोमल प्रसाद साहू पहुंचे थे। उस दौरान कटंगी नाला में डाला जा रहा फ्लाईऐश डपिंग यार्ड का
निरीक्षण किया गया था। किंतु क्या कार्रवाई की गई किसी को भनक तक नहीं लगा।
किया जायेगा आंदोलन
"आला – अधिकारियों से कटंगी नाला में फ्लाईऐश डालने की शिकायत की गई है। एक पखवाड़ा बीत गया
लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही है। यही स्थिति रहा तो आंदोलन की जाएगी।
राजेश वैष्णव, ग्रामीण, नौघटा, कटंगपाली
फ्लाईऐश नाला तट पर डाल दिया जा रहा
" फ्लाईऐश पहले नाला के किनारे खदानों पर डाला जा रहा था और अब नाला तट पर डाल दिया जा रहा है।
इससे पानी प्रदूषित होने का खतरा है। अधिकारियों का ध्यान नहीं है।
तोषराम पटेल, ग्रामीण, नौघटा, कटंगपाली
तहसीलदार से रिपोर्ट मांगा गया – एसडीएम
"कटंगी नाला में फ्लाईऐश पाटने की शिकायत मिला है। इस मामले की जांच के लिए तहसीलदार को
रिपोर्ट बनाकर देने को बोला गया है।
प्रखर चंद्राकार, एसडीएम, सारंगढ़