
सालर में पिकअप और छड़ चोरी करने वाले आरोपी आये पुलिस की गिरफ्त में, चौकी कनकबीरा पुलिस ने पिकअप वाहन चोर को भेजा जेल,
सारंगढ़ टाईम्स न्यूज/सारंगढ़,
सारंगढ़ सिटी कोतवाली पुलिस के अर्न्तगत कनकबीरा पुलिस चौकी के तहत आने वाला सालर गांव मे मेन रोड़ स्थित छड़-सीमेंट की दुकान से बीती रात को अज्ञात चोर ने पिकअप एवं 6 क्विंटल छड़ को चोरी कर लिया था। इस मामले मे कनकबीरा पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा चोरी किया गया पिकअप और छड़ को बरामद कर लिया है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिला में हो रही चोरी के प्रकरणो में चोरो के उपर नकेल कसते हुए लगातार कार्यवाही कर जेल भेजने हेतू सख्त निर्देश पर एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल के द्वारा अपने हमराह स्टॉफ प्रधान आरक्षक 74 भीमसेन सिदार, प्रधान आरक्षक क्रंमांक 71 मिरीराम खुंटे एवं आरक्षक क्रंमांक 143 बिहारी लाल साहू के सहयोग से चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ के अपराध क्रंमांक 130/2025 धारा 331(4),305,3(5) बीएनएस में ग्राम सालर के नंदकिशोर अग्रवाल के गोदाम अंदर रखे पीकअप वाहन क्रंमांक CG06GS3834 एवं 10 बण्डल छड (सरिया) लगभग 06 क्वांटल कुल कीमत 6,36000 रूपये को दिनांक 20.03.2025 के रात में करीबन 12-01 बजे मध्य आरोपी झसकेतन ऊर्फ राजू यादव पिता बोधराम यादव उम्र 22 वर्ष निवासी रोहिनापाली हा.मु० सालर चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ जिला सारंगढ बिलाईगढ छ०ग० के उसके साथी अपचारी बालक के साथ मिल कर गोदाम में लगे दरवाजा के कुंडी को मोडकर दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश कर पुरानी पीकअप वाहन व 10 बण्डल छड चोरी कर छड को ग्राम गोड़ा के खेत में तथा पीकअप वाहन को ग्राम बोईरडीह नाला में छिपाकर रखा था जिसे आरोपी झसकेतन ऊर्फ राजू यादव के कब्जे से बरामद व जप्ती कर आरोपी झसकेतन यादव को दिनांक 21.03.2025 को विधीवत गिर० कर सारंगढ न्यायालय तथा अपचारी बालक के सामाजिक पृष्ट भूमि फार्म भरकर किशोर न्यायालय न्याय वास्ते न्यायालय पेश किया गया है